Google Most Searched People 2025: ये बात तो आप भी मानेंगे कि मन में सवाल कोई भी हो, आप जवाब के लिए Google के पास जरूर जाते हैं. साल 2025 ने जहां एक तरफ आर्थिक उथल-पुथल देखा, वहीं विवाद भी खूब हुए. खबरों में आए सेलीब्रिटीज और राजनीतिक जगत के धुरंधरों के बारे में जानने की ऐसी उत्सुकता हुई कि लोगों ने गूगल सर्च में उन्हें नंबर वन बना दिया. 2025 में, दुनिया भर में लाखों लोगों ने ट्रेंडिंग पॉलिटिशियन, ग्लोबल लीडर, फुटबॉल स्टार, म्यूज़िशियन और वायरल सेलिब्रिटी को सर्च करने के लिए Google का खूब इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें : साल 2026 में सस्ता या महंगा होगा सोना? जानें बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
---विज्ञापन---
साल 2025 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 लोग (Top 10 Peope o google search 2025 list) की लिस्ट यहां देखें और साथ में ये भी जानें कि उनकी पॉपुलैरिटी के पीछे क्या कारण है :
---विज्ञापन---
साल 2025 में Google में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये लोग (Top 10 Most Searched People on Google in 2025)
- 1. डोनाल्ड ट्रंप
- 2. एलन मस्क
- 3. टेलर स्विफ्ट
- 4. BTS V (किम तेह्युंग)
- 5. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- 6. लियोनेल मेस्सी
- 7. ड्रेक
- 8. केंड्रिक लैमर
- 9. बियांका सेंसरी
- 10. विनेश फोगट
Google लोगों ने क्यों किया इन्हें सर्च?
1. डोनाल्ड ट्रंप
2025 में Google पर सबसे ज्यादा जिस शख्स को सर्च किया गया (most searched person on Google in 2025), वो डोनाल्ड ट्रंप हैं. आपको ये बात हैरान कर सकता है कि सिर्फ एक महीने में ही गूगल सर्च में करीब 148 मिलियन बार उनका नाम सर्च किया गया. ट्रंप, पूरे साल अपनी राजनीतिक वापसी, U.S. राष्ट्रपति के तौर पर विवादित फैसले लेने और लगातार मीडिया स्पॉटलाइट में रहने के कारण चर्चा का केंद्र बने रहे.
2. एलन मस्क
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एलन मस्क (Elon Musk) हैं. एलन मस्क दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एंटरप्रेन्योर के तौर पर सर्च में सबसे आगे हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स से लेकर एक्स (पहले ट्विटर), न्यूरालिंक और मार्स एक्सप्लोरेशन तक, उनके बोल्ड वेंचर और बेबाक नेचर उन्हें 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले नामों में से एक बन गए हैं.
3. टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट के फैंस साल 2025 में भी उन पर अपना ध्यान न्योछावर करते रहे. उनका असर म्यूजिक तक ही नहीं है, बल्कि उससे भी आगे तक फैला है. ग्लोबल पॉप आइकन अपने रिकॉर्ड तोड़ने वाले एरास टूर और ग्रैमी जीत(Grammy winner) के कारण खबरों में रहीं और स्विफ्टी के बड़े फैनबेस के साथ, वह दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बन गईं.
4. BTS V (किम तेह्युंग)
करोड़ों युवाओं की धड़कन बन चुके BTS के V यानी किम तेह्युंग की दीवानगी इस साल भी उनके फैंस पर सिर चढ़कर बोली. K-pop की दुनिया में, BTS V (किम तेह्युंग) 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले आइडल हैं. वह अपने सोलो गानों, वायरल इंस्टाग्राम अपडेट्स और फैंस को बांधे रखने वाले अनोखे फैशन चॉइस की वजह से भारत समेत 70 से ज्यादा देशों में ट्रेंड करते हैं.
5. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
जब बात क्रिस्टियानो रोनाल्डो की आती है तो इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपको फुटबॉल पसंद है या नहीं,आप रोनाल्डो को जरूर पसंद करते होंगे. सऊदी अरब में अल नस्र के लिए खेलना, गोल के रिकॉर्ड तोड़ना और सोशल मीडिया पर उनकी बेमिसाल मौजूदगी उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा गूगल किए जाने वाले एथलीटों में से एक बनाती है.
6. लियोनेल मेस्सी
लियोनेल मेस्सी के फैंस भी दुनियाभर में मौजूद हैं. फुटबॉल के GOAT माने जाने वाले लियोनेल मेस्सी, U.S. में इंटर मियामी में अपना जलवा बिखेरते रहते हैं. मैदान पर उनकी चमक, रोनाल्डो के साथ टक्कर और FIFA वर्ल्ड कप के बाद की विरासत उन्हें अलग-अलग महाद्वीपों में ट्रेंडिंग बनाए रखती है.
7. ड्रेक
कैनेडियन रैपर ड्रेक 2025 में चार्ट-टॉपिंग सिंगल्स, नए एल्बम रिलीज और कोलेबोरेशन के लिए दुनिया के सबसे प्रभावशाली आर्टिस्ट में से एक बने हुए हैं.
8. केंड्रिक लैमर
केंड्रिक लैमर भी अपने दमदार म्यूजिक, सोचने पर मजबूर करने वाले लिरिक्स के लिए जाने जाते हैं. रैप इंडस्ट्री में अपनी राइवलरी से वह दुनिया भर में चर्चित रहते हैं.
9. बियांका सेंसरी
आर्किटेक्ट और फैशन इन्फ्लुएंसर, कान्ये वेस्ट की पत्नी, 2025 में अपने बोल्ड फैशन अपीयरेंस के लिए वायरल हुईं. खासकर ग्रैमीज के दौरान.
10. विनेश फोगट
विनेश फोगट 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले इंडियन्स में से एक हैं. पेरिस ओलंपिक्स में उनका इंस्पायरिंग परफॉर्मेंस थोड़ा ज्यादा वजन होने की वजह से डिसक्वालिफाई हो गया. इसके बाद नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बड़े डिस्कशन हुए. लोगों ने उनके बारे में खूब सर्च किया.