TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Goodbye 2022/Share Market Closing: सेंसेक्स लगभग 300 अंक गिरा, निफ्टी 18.1K के ऊपर हुआ बंद, जानें- किन शेयरों ने किया कमाल?

Goodbye 2022 / Share Market Closing: 2022 के आखिरी कारोबारी दिन में भारतीय सूचकांक (Indian indices) से अच्छे की उम्मीद थी, लेकिन वैसा देखने को नहीं मिला। BSE सेंसेक्स में लगभग 300 अंकों की बढ़त के साथ आज भी सूचकांक हरे रंग में खुला। हालांकि, मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों का उत्साह कम […]

Share Market Update
Goodbye 2022 / Share Market Closing: 2022 के आखिरी कारोबारी दिन में भारतीय सूचकांक (Indian indices) से अच्छे की उम्मीद थी, लेकिन वैसा देखने को नहीं मिला। BSE सेंसेक्स में लगभग 300 अंकों की बढ़त के साथ आज भी सूचकांक हरे रंग में खुला। हालांकि, मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों का उत्साह कम होता चला गया। मार्केट के बंद होने के समय शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 293.14 अंकों की गिरावट के साथ 60,840.74 पर और NSE निफ्टी 85.70 अंकों की गिरावट के साथ 18,105.30 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में टॉप पर रहे ये शेयर

सेंसेक्स में टॉप लूजर रहे ये शेयर

निफ्टी में टॉप पर रहे ये शेयर

  • बजाज फिनसर्व: 2.39 प्रतिशत
  • टाइटन कंपनी: 1.73 फीसदी
  • कोल इंडिया: 1.53 प्रतिशत
  • ओएनजीसी: 1.45 फीसदी
  • बजाज ऑटो: 1.32 फीसदी
  • अदानी एंटरप्राइजेज: 1.25 फीसदी

निफ्टी में टॉप लूजर रहे ये शेयर

  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस: -2.17 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: -1.89 फीसदी
  • भारती एयरटेल: -1.78 फीसदी
  • ग्रासिम: -1.67 फीसदी
  • आयशर मोटर्स: -1.63 फीसदी
  • एचडीएफसी: -1.41 फीसदी
  • लार्सन: -1.19 फीसदी

दुनिया में अन्य मार्केट का क्या है हाल?

टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी दर्ज की गई। यूरोपीय बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते दिन गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार भी पॉजिटिव लाइन में बंद हुए थे। साथ ही बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे तेजी के साथ 82.72 पर बंद हुआ है। और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.