---विज्ञापन---

बिजनेस

SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! विशेष FD योजना को 3 महीने के लिए और बढ़ाया गया

Good news for SBI customers: ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। भारत के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है। एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम को अब तीन महीने का अतिरिक्त विस्तार मिल गया है। SBI Wecare […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Jun 22, 2023 12:46
SBI Recruitment 2023
SBI Recruitment 2023

Good news for SBI customers: ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। भारत के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है। एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम को अब तीन महीने का अतिरिक्त विस्तार मिल गया है।

SBI Wecare Senior Citizen FD Scheme

एसबीआई वीकेयर वरिष्ठ नागरिक एफडी योजना अब 30 सितंबर, 2023 तक के लिए उपलब्ध होगी। इसमें निवेश किया जा सकता है। इस योजना को मई 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी प्रारंभिक परिपक्वता तिथि सितंबर 2020 थी, लेकिन अब तक कई बार इसे विस्तार किया जा चुका है। एसबीआई ने विशेष एफडी योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य बताया गया था यह योजना ‘वरिष्ठ नागरिकों को उनकी एफडी पर अतिरिक्त ब्याज प्रदान करके उनकी आय की रक्षा करना है।’

---विज्ञापन---

एफडी की स्कीम

वरिष्ठ नागरिकों को जनता के लिए कार्ड दर पर 30 बीपीएस (50 बीपीएस के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) का अतिरिक्त प्रीमियम मिलेगा, यानी जनता के लिए कार्ड दर पर 80 बीपीएस मिलेगा।

एफडी के लिए ब्याज का भुगतान मासिक/त्रैमासिक अंतराल पर होता है; विशेष एफडी – परिपक्वता पर ब्याज, टीडीएस को घटाकर, ग्राहक खाते में जमा किया जाएगा।

---विज्ञापन---

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एफडी योजना एक घरेलू सावधि जमा है। जमा की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष है जबकि जमा की अधिकतम अवधि 10 वर्ष है। इस एफडी योजना पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध है जबकि आयकर अधिनियम के अनुसार लागू दर पर टीडीएस का लाभ उठाया जा सकता है।

First published on: Jun 22, 2023 12:46 PM
संबंधित खबरें