TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Gold Silver Rate Today : रात को ग‍िरने के बाद फ‍िर चढ़ा सोने चांदी का रेट, जानें आज का भाव

Gold and Silver Price 2026: सोने और चांदी के दाम में तेजी लगातार जारी है. सोने के दाम में आज 6000 से ज्‍यादा की बढ़त द‍िख रही है, वहीं चांदी के दाम में 22000 से ज्‍यादा का इजाफा द‍िख रहा है. जान‍िये आज सोने और चांदी की कीमत क‍ितनी है.

सोने और चांदी के दाम में एक बार फ‍िर इजाफा

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी के दाम आज भी सातवें आसमान पर बने हुए हैं. आज 28 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों ने इतिहास रच दिया है. कल की भारी तेजी के बाद आज बाजार खुलते ही भावों में एक बार फिर जबरदस्त बूम आया है. चांदी ने तो आज अपर सर्किट तक लगा दिया है . शादी ब्‍याह के मौसम में सोना और चांदी के दाम हर द‍िन एक नया र‍िकॉर्ड बना रहे हैं. MCX पर फरवरी वायदे वाले सोने के दाम में 6,689 रुपये यानी 4.24 फीसदी की बढ़त द‍िखी. इस फ्रेश इजाफे के बाद 24 कैरट सोने का भाव 164,388 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया है.

Budget Expectation 2026: ग्रीन इकॉनमी के लिए रीसाइक्लेबल कचरे पर GST में राहत देने की मांग

---विज्ञापन---

वहीं मार्च कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाली चांदी के दाम में 22,372 रुपये यानी 6.28 प्रत‍िशत की बंपर बढ़ोतरी द‍िख रही है. इस इजाफे के बाद चांदी की कीमत 378,651 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई है. कॉपर के दाम में भी आज तेजी देखने को म‍िल रही है. कॉपर प्रत‍ि क‍िलोग्राम 1,283.40 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है. कॉपर के दाम में आज 22.60 रुपये का इजाफा देखा जा रहा है.

---विज्ञापन---

प्रमुख शहरों में आज सोने और चांदी के रेट

  • दिल्ली/गाजियाबाद में सोना 165,300 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी की कीमत 378,580 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम है.
  • मुंबई में 165,170 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी की कीमत 356,140 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम है.
  • चेन्नई में 167,340 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी की कीमत 379,770 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम है.
  • कोलकाता में 165,170 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी की कीमत 378,740 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम है.

Budget 2026: भारत के रेंटल हाउसिंग के लिए क्‍या है बजट 2026 की विशलिस्ट

कहां तक जा सकते हैं भाव ?
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय तनाव कम नहीं हुआ, तो सोना जल्द ही 1.75 लाख और चांदी 4 लाख रुपये का स्तर देख सकते हैं. हालांकि, इतनी बड़ी तेजी के बाद आज शाम को थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग आने की भी संभावना है.

क्‍यों बढ़ रही कीमतें

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ देशों पर 500% टैरिफ लगाने की धमकी के बाद वैश्विक बाजार में हाहाकार मचा है, जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने को चुना है.
  • आज अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक है. ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद ने सोने की मांग बढ़ा दी है.
  • औद्योगिक क्षेत्र खासतौर से AI चिप्स और सोलर पैनल में चांदी की भारी मांग है, लेकिन खदानों से सप्लाई कम होने के कारण चांदी आउट ऑफ कंट्रोल हो रही है.
  • भारत में 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले बाजार में भारी सट्टेबाजी चल रही है.


Topics:

---विज्ञापन---