TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

Gold Silver Price: सोने चांदी में आज भी जारी रहेगी ग‍िरावट? जानें आज का भाव

सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली. पिछले दो दिनों की रिकॉर्ड तेजी के बाद बाजार में जो ग‍िरावट देखने को म‍िली, क्‍या आज भी वह जारी रह सकती है? आइये जानते हैं.

सोना चांदी का आज भाव

Gold Silver Rate Today: सोने और चांदी के रेट में शुक्रवार 30 जनवरी को भारी ग‍िरावट देखने को म‍िली. सोना के भाव में र‍िकॉर्ड से 85000 रुपये तक की ग‍िरावट देखी गई. वहीं चांदी भी कई हजार लुढ़क गई. आज सुबह MCX पर बाजार खुलने से पहले सोने का रेट 578 रुपये की ग‍िरावट के बाद 149,075 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर नजर आ रहा है. वहीं मार्च कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाली चांदी 291,922 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर स्‍थ‍ित है.

Bank Open Or Closed Today: आज शन‍िवार को बैंकों में छुट्टी है या खुले हैं? जानें

---विज्ञापन---

क्‍या आज भी सोने चांदी के दाम में ग‍िरावट होगी?

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, आज बड़ी गिरावट की संभावना कम है, इसके पीछे 2 मुख्य कारण हैं:

---विज्ञापन---

प्रॉफिट बुकिंग: कीमतों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद निवेशक मुनाफा वसूली (Profit Booking) कर रहे हैं, जिससे दाम थोड़े नीचे आए हैं. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.

Gold-Silver Price: 24 घंटे में 85000 रुपये गिरा चांदी का भाव, सोना ने भी दिया निवेशकों को झटका

बजट 2026 का इंतजार: कल यानी 1 फरवरी को बजट पेश होना है. जब तक बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) को लेकर तस्वीर साफ नहीं होती, तब तक बड़ी गिरावट आने के आसार कम हैं.

बजट का 'X' फैक्टर
अगर कल के बजट में वित्त मंत्री इंपोर्ट ड्यूटी घटा देती हैं, तो सोने की कीमतों में 5000 से 8000 तक की बड़ी गिरावट आ सकती है. लेकिन अगर ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो अंतरराष्ट्रीय तनाव (ट्रंप के टैरिफ) के कारण कीमतें फिर से ऊपर की ओर भाग सकती हैं.

Budget Expectation 2026 : क्‍या बजट के बाद भारत में होगी नौकर‍ियों की बरसात? क्‍या है युवाओं को उम्‍मीद

आज बाजार स्थिर या हल्की गिरावट के साथ बंद हो सकता है. अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं, तो कल के बजट का इंतजार करना एक स्मार्ट फैसला होगा, क्योंकि बजट के बाद कीमतों की दिशा पूरी तरह बदल सकती है.


Topics:

---विज्ञापन---