TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Gold-Silver Price Today: अरे! फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, देखें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold-Silver Price Today : अगर आप भी आज सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए! क्योंकि आज कीमतों में उछाल आया है। नीचे आपको भारतीय शहरों में Gold-Silver प्राइस की लिस्ट मिलेगी। एक बार इसे जरूर चेक कर लें....

Gold-Silver Price Today: सोना चांदी खरीदने का सोच रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। बुधवार, 21 फरवरी, 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने-चांदी की कीमतों में फिर एक बार उछाल आया है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद गोल्ड का प्राइस 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। वहीं  सिल्वर 70 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा पर बना हुआ है। बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर 999 प्यूरिटी वाले 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 62,226 रुपये हो गई है। जबकि चांदी का प्राइस 70,950 रुपये पर बना हुआ है।

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

गुड रिटर्न्स की वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय शहरों में आज 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस इस प्रकार है।
  • शहर - 22K का रेट - 24K का रेट  
  • चेन्नई -  58,100 -  66,380 रुपये
  • मुंबई  - 55,600 -  62,740 रुपये
  • दिल्ली -  57,750  - 62,890 रुपये
  • कोलकाता  - 55,600  - 62,740 रुपये
  • बेंगलुरु -  55,600  - 62,740 रुपये
  • हैदराबाद  - 57,600 -  62,740 रुपये
  • केरल  - 57,600  - 62,740 रुपये
  • पुणे  - 57,600  - 62,740 रुपये
  • वडोदरा  - 55,650  - 62,790 रुपये
  • अहमदाबाद -  55,650 -  62,790 रुपये
  • जयपुर  -  57,750 -  62,890 रुपये
  • लखनऊ  -  57,750 -  62,890 रुपये
  • कोयंबटूर -  58,100  -  63,380 रुपये
  • मदुरै  - 58,100 -  63,380 रुपये
  • विजयवाड़ा -  57,600  - 62,740 रुपये
  • पटना  - 57,650 -  62,790 रुपये
  • नागपुर  -  57,600  - 62,740 रुपये
  • चंडीगढ़ -  57,750 -  62,890 रुपये
  • सूरत  -  57,650  - 62,790 रुपये
  • भुवनेश्वर -  57,600  - 62,740 रुपये
  • नासिक  - 57,630 -  62,770 रुपये
  • मैसूर  -  57,600  -  62,740 रुपये
  • सेलम -  58,100 -  63,380 रुपये
ये भी पढ़ें- Gold Buying Tips: सिर्फ देखकर ही कैसे पहचानें कितने कैरेट का है गोल्ड?

इन बातों को न करें नजरअंदाज

अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो आपके साथ कोई स्कैम भी हो सकता है।  सोना खरीदते वक्त कभी भी उसकी क्वालिटी चेक करना न भूलें। इसके साथ ही जेवेलरी का हॉलमार्क चेक करें। बता दें कि सोने के हॉलमार्क को सरकार द्वारा तय किया जाता है। इस काम को एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (Bureau of Indian Standards) द्वारा इसे तय किया जाता है। जिस भी कैरेट यानी 18, 22 या 24 कैरेट के लिए गोल्ड का हॉलमार्क अलग-अलग होता है और इसी से ही असली और नकली गोल्ड की पहचान होती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.