Gold-Silver Price Today: सोना चांदी खरीदने का सोच रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। बुधवार, 21 फरवरी, 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने-चांदी की कीमतों में फिर एक बार उछाल आया है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद गोल्ड का प्राइस 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। वहीं सिल्वर 70 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा पर बना हुआ है। बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर 999 प्यूरिटी वाले 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 62,226 रुपये हो गई है। जबकि चांदी का प्राइस 70,950 रुपये पर बना हुआ है।
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
गुड रिटर्न्स की वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय शहरों में आज 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस इस प्रकार है।
अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो आपके साथ कोई स्कैम भी हो सकता है। सोना खरीदते वक्त कभी भी उसकी क्वालिटी चेक करना न भूलें। इसके साथ ही जेवेलरी का हॉलमार्क चेक करें। बता दें कि सोने के हॉलमार्क को सरकार द्वारा तय किया जाता है। इस काम को एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (Bureau of Indian Standards) द्वारा इसे तय किया जाता है। जिस भी कैरेट यानी 18, 22 या 24 कैरेट के लिए गोल्ड का हॉलमार्क अलग-अलग होता है और इसी से ही असली और नकली गोल्ड की पहचान होती है।