TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Gold Price Today: और महंगा हुआ सोना, इन्वेस्ट करेंगे तो होगा फायदा

Gold Silver Price Today 2 April 2024: सोने के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अगर आप इस महीने सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके दाम जरूर जान लें। इस समय सोना सोना अपने ऑल-टाइम हाई के करीब ट्रेडिंग कर रहा है।

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today: अगर आप इस महीने सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले इसके दाम जरूर जान लें। 2024 में सोने की कीमत में उछाल देखा गया है। अब तक सोना हर 10 ग्राम पर 5000 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है। इस बीच सवाल उठता है कि क्या आपको सोना खरीदना चाहिए? ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मजबूत डॉलर (DXY) के बावजूद, जल्द रेट कट की उम्मीद और अमेरिकी मुद्रास्फीति (US Inflation) के आंकड़ों से उम्मीदें बढ़ने की वजह से मंगलवार को सोने की कीमतें वही रहीं।

अपने ऑल-टाइम हाई के करीब सोना

हाल की में, गिरावट से धीरे-धीरे उबरते हुए सोना अपनी ऑल-टाइम हाई के करीब ट्रेडिंग कर रहा है। यह अपनी लाइफ के हाई लेवल 66,943 रुपये से मात्र 400 रुपये दूर है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कीमतें 2,220 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस से ऊपर पहुंच गई हैं। एमसीएक्स पर सोना और चांदी दोनों की कीमतों में सोमवार को उछाल देखा गया। यह भी पढ़ें: Gold Loan लेने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें, नहीं तो आ सकती है बड़ी मुसीबत

अप्रैल 2024 में सोने के दाम

अप्रैल का सोना कॉन्ट्रैक्ट दिन में 170 रुपये प्रति 10 ग्राम या 0.25% की मामूली बढ़ोत्तरी के साथ 68,459 रुपये पर बंद होने से पहले 69,487 रुपये के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। इस बीच, चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 75,568 रुपये पर बिना बदलाव के रहा, जो सिर्फ 36 रुपये या 0.05% के उछाल को दिखाता है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 2,286 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के हाई लेवल पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स (डीएक्सवाई) 105 मार्क को पार कर गया, जो पिछले पांच सेशन से ऊपर की तरफ जारी है और 0.78% की बढ़त तक पहुंच गया है। भारतीय समय के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 9 बजे यह 0.03 पॉइंट्स या 0.02% की बढ़त दिखाते हुए 105.04 पर ट्रेडिंग कर रहा था।

पहले कितनी रही सोने-चांदी की कीमत?

सुबह 9:10 बजे, एमसीएक्स जून में सोने की कीमत 313 रुपये या 0.46% की बढ़ोत्तरी के साथ 68,644 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि मई में चांदी 544 रुपये या 0.72% की बढ़त के साथ 76,076 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। डॉलर इंडेक्स (डीएक्सवाई) इस समय 104 मार्क से ऊपर है, छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले यह 104.33 पर है। यह 0.02 पॉइंट्स या 0.02 पर कम हुआ है, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में लाभ घटकर 0.32% रह गया है। यह भी पढ़ें: आज से बदल रहा रेलवे का खास नियम, नए बदलाव का पेमेंट से कनेक्शन


Topics:

---विज्ञापन---