---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: सस्ता होने के बाद फिर से महंगा हुआ सोना-चांदी! जानें ताजा भाव

Gold Silver Price Today 6 November 2024: 5 नवंबर को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई थी लेकिन एक दिन के बाद ही रेट बढ़ चुके हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 6, 2024 15:48
Share :
Gold Silver Price Today 20 November 2024
सोना चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 6 November 2024: 5 नवंबर को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन एक दिन के बाद फिर सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है। पिछले दिनों से सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है। 5 नवंबर को कमी देखने के बाद संभावना थी कि सोने और चांदी की कीमत में फिर से गिरावट आएगी लेकिन 24 घंटे भी नहीं हुए कि गोल्ड सिल्वर के रेट बढ़ गए हैं।

आज सोने और चांदी की कीमत

आज यानी 6 नवंबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 73,550 रुपये की जगह 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 80,240 रुपये की जगह 80,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, चांदी की कीमत स्थिर है। इसकी कीमत 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत कितनी है?

---विज्ञापन---

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

  1. राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट 73800 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80500 रुपये है।
  2. मुंबई में 22 कैरेट सोने का रेट 73650 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80350 रुपये है।
  3. कोलकाता में 22 कैरेट सोने का रेट 73650 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80350 रुपये है।
  4. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का रेट 73650 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 80350 रुपये है।

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

  1. दिल्ली में चांदी की कीमत 96,000 रुपये है।
  2. मुंबई में चांदी की कीमत 96,000 रुपये है।
  3. कोलकाता में चांदी की कीमत 96,000 रुपये है।
  4. चेन्नई में चांदी की कीमत 1,05,000 रुपये है।

ये भी पढ़ें- क्या दिसंबर से सिर्फ 5 दिन खुलेंगे बैंक और 2 दिन रहेगी छुट्टी? जानें बैंकों का नया Time Table

अन्य शहरों में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

शहर 22K सोने का रेट 24K सोने का रेट
बैंगलोर 73650 80350
हैदराबाद 73650 80350
केरल 73650 80350
पुणे 73650 80350
वडोदरा 73700 80400
अहमदाबाद 73700 80400
जयपुर 73800 80500
लखनऊ 73800 80500
पटना 73700 80400
चंडीगढ़ 73800 80500
गुरुग्राम 73800 80500
नोएडा 73800 80500
गाजियाबाद 73800 80500

अन्य शहरों में चांदी की कीमत

शहर चांदी का रेट
बैंगलोर 96,000
हैदराबाद 1,05,000
केरल 1,05,000
पुणे 96,000
वडोदरा 96,000
अहमदाबाद 96,000
जयपुर 96,000
लखनऊ 96,000
पटना 96,000
चंडीगढ़ 96,000
गुरुग्राम 96,000
नोएडा 96,000
गाजियाबाद 96,000

नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी की कीमत में जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत अन्य कोई टैक्स शामिल नहीं है। इन टैक्स के जुड़ने के बाद सोने और चांदी की कीमत अधिक हो सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Metro Digital Locker: मेट्रो का स्मार्ट बॉक्स आप भी करना चाहते यूज? जानें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 06, 2024 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें