Gold Silver Price Today 5 August 2024: आज यानी 5 अगस्त, सोमवार के दिन जहां स्टॉक मार्केट में बुरी तरह से गिरावट देखने को मिली, तो वहीं दूसरी तरफ सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है। जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को शेयर मार्केट खुलने के साथ सेंसेक्स 2000 से अधिक अंक की गिरावट और निफ्टी 400 से अधिक अंक की गिरावट के साथ खुला। वहीं, सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। सोने और चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है।
सोने और चांदी के आज के भाव
सर्राफा बाजार में 5 अगस्त, सोमवार को 24 कैरेट सोने के रेट 110 रुपये से गिरकर 70730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। 22 कैरेट सोने के रेट 100 रुपये कम होकर 64850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। प्रति किलो चांदी के रेट में 1000 रुपये की कटौती हुई, जिसके बाद चांदी की कीमत 85,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। आइए दिल्ली, कोलकाता, मुंबई समेत अन्य शहरों में 5 अगस्त सोमवार को सोने और चांदी की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में तीन तरह के गोल्ड को जाना जाता है। पीला सोना, सफेद सोना और रोज पिंक गोल्ड लोगों के बीच जाना जाता है। तीनों में सोने की शुद्धता के साथ फर्क हो जाता है। दरअसल, पीला सोना जो येलो गोल्ड के नाम से भी जाना जाता है वो 24 कैरेट के साथ पूरी तरह से शुद्ध होता है, जिसमें किसी अन्य धातु की मिलावट नहीं होती है। हालांकि, कैरेट और दूसरे धातु के मिक्स होने पर रोज पिंक गोल्ड और वाइट गोल्ड तैयार होता है।
ये भी पढ़ें- Google Flight मोड की भी नहीं पड़ेगी जरूरत! यहां सस्ते में मिल रही है हवाई टिकट