TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ सोना-चांदी? यहां जानिए

Gold Silver Price Today: आपके शहर में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है और कहां पर चांदी सस्ता या महंगा हुआ है? आइए जानते हैं।

Gold Silver Price
Gold Silver Price Today 17 January 2024 in India: हर दिन भारतीय बाजार में सोने-चांदी के दाम को अपडेट किया जाता है। सराफा बाजार के आधार पर देश के राज्यों में सोने और चांदी की कीमत को जारी किया जाता है। हालांकि, वेट समेत अन्य ट्रेक्स के कारण सोने और चांदी की कीमत राज्यों में अलग-अलग होती है। आज यानी 16 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में सोने और चांदी के दाम कितने हैं। इसमें कितना बदलाव हुआ है? कहां पर सोना-चांदी (Sona and Chandi Price) सस्ता तो कहां महंगा हुआ है? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत कितनी है?

शहर 22K सोने की कीमत  24K सोने की कीमत
दिल्ली 58,200 रुपये 63,480 रुपये
मुंबई 58,050 रुपये 63,330 रुपये
चेन्नई 58,500 रुपये 63,820 रुपये
कोलकाता 58,050 रुपये 63,330 रुपये
लखनऊ 58,200 रुपये 63,480 रुपये
नोएडा 58,200 रुपये 63,480 रुपये
जयपुर 58,200 रुपये 63,480 रुपये
पटना 58,100 रुपये 63,380 रुपये
कोच्चि 58,050 रुपये 63,330 रुपये
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की मानें तो 15 जनवरी, सोमवार की शाम को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 62,707 रुपये रही थी। जबकि, 16 जनवरी मंगलवार को इसके दाम में गिरावट देखी गई और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 62,661 रुपये तक की कीमत के साथ रहा। 22 कैरेट सोने की कीमत पर गौर करें तो ibjarates.com वेबसाइट के आधार पर 995 शुद्धता वाला प्रति 10 ग्राम सोना 62,410 रुपये रहा। जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 57,398 रुपये रहेगी। 18 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46,996 रुपये रही।

प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत कितनी है?

शहर चांदी की कीमत (1Kg)
दिल्ली 76,500 रुपये
मुंबई 76,500 रुपये
चेन्नई 76,500 रुपये
कोलकाता 76,500रुपये
लखनऊ 76,500 रुपये
नोएडा 76,500 रुपये
जयपुर 76,500 रुपये
पटना 76,500 रुपये
कोच्चि 78,000 रुपये

कहां से पता कर सकते हैं सोने-चांदी के नए दाम?

आप घर बैठे मोबाइल फोन के जरिए भी सोने-चांदी की कीमत का पता कर सकते हैं। इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत का पता कर सकते हैं। मिस्ड कॉल करने पर आपको SMS के जरिए गोल्ड और सिल्वर की कीमत का पता चल सकेगा। ये भी पढ़ें- Gold Investment Tips: क्या गोल्ड ज्वेलरी खरीदना सही?  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.