TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: सीधा 3000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने के भी चढ़े भाव! जानें आज के रेट

Gold Silver Price Today 13 September 2024: सोने और चांदी की कीमत ने आसमां छुने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज 13 सितंबर को चांदी की कीमत में सीधा 3000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। जबकि, सोने के रेट भी बढ़ गए। आइए जानते हैं आपके शहर में आज सोने-चांदी का रेट कितना है?

सोने और चांदी की कीमत
Gold Silver Price Today 13 September 2024 in India: त्योहारी सीजन के बीच सोने के भाव बढ़ गए हैं और चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन आज 13 सितंबर, शुक्रवार और इस सप्ताह के आखिर मार्केट ओपन डे के दौरान चांदी की कीमत में सीधा 3000 रुपये का उछाल देखने को मिला है। वहीं, 24 कैरेट का सोना भी 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

आज सोने और चांदी की कीमत

13 सितंबर 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 67,050 रुपये की जगह 68,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 73,150 रुपये की जगह 74,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी के रेट 3,000 रुपये बढ़ने के साथ 86,500 रुपये की जगह 89,500 रुपये बढ़ गए हैं। आइए महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने और चांदी का रेट कितना है? जान लेते हैं।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

महानगर Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 68400  74600
मुंबई 68250  74450
कोलकाता 68250  74450
चेन्नई 68250  74450
ये भी पढें- Bank Holidays: लगातार 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें कब होगी बैंकों की छुट्टी?

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 68250  74450
हैदराबाद 68250  74450
केरल 68250  74450
पुणे 68250  74450
वडोदरा 68300 74500
अहमदाबाद 68300 74500
जयपुर 68400  74600
लखनऊ 68400  74600
पटना 68300 74500
चंडीगढ़ 68400  74600
गुरुग्राम 68400  74600
नोएडा 68400  74600
गाजियाबाद 68400  74600

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

महानगर Silver Rate
दिल्ली 89500
मुंबई 89500
कोलकाता 89500
चेन्नई 95000

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

हर चांदी की कीमत
बैंगलोर 84000
हैदराबाद 95000
केरल 95000
पुणे 89500
वडोदरा 89500
अहमदाबाद 89500
जयपुर 89500
लखनऊ 89500
पटना 89500
चंडीगढ़ 89500
गुरुग्राम 89500
नोएडा 89500
गाजियाबाद 89500
नोट- ऊपर बता गए सोने और चांदी के रेट में किसी तरह का कोई टैक्स जोड़ा नहीं गया है। जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत अन्य टैक्स के कारण गोल्ड सिल्वर की कीमत अलग-अलग हो सकती है। ये भी पढें- ये 5 बैंक दे रहे हैं 5 साल के Fixed Deposit पर तगड़ी ब्याज दरें! 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.