Gold Price Today, 6 January 2023: सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। लगातार दूसरे दिन आज सोना और चांदी सस्ती हुई है। भारतीय शर्राफा बाजार में आज सोना 212 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 87 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी गिरावट देखी जा रही है। इसके बाद आज भी सोना गिरकर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार हलचल देखी जा रही है। सोने और चांदी के दाम कभी कम हो जाते हैं तो कभी बढ़ जाते हैं। ऐसे में ग्राहक इसकी खरीदारी को लेकर संशय है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनके लिए सोना और चांदी खरीदना कब फायदेमंद रहेगा। वहीं सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी लोगों के पास सस्ते में सोना और चांदी खरीदने का बढ़ियां मौका है। क्योंकि आने वाले दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में और तेजी आएगी और दोनों नया रिकॉर्ड बना सकता है।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस साल के पहले हफ्ते कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन आज शुक्रवार (6 January) को सोना (Gold Price Update) 212 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर कर 55584 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 346 रुपये सस्ता होकर 55796 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
औरपढ़िए – महिला वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर, यहां मिल रहा 9.36 % तक ब्याज
वहीं चांदी (Silver Price Update) 87 रुपये की कमी के साथ 667591 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 1693 रुपये की बड़ी गिरावट के सथा 67678 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 88 रुपये की दर से महंगा होकर 55,378 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 345 रुपये की तेजी के साथ 68,423 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 600 और चांदी 12300 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 616 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12389 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना उछलकर भाव 55584 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 55361 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 50915 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 41688 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 32517 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
औरपढ़िए – शेयर बाजार में करना चाहते हैं शुरुआत? तो Rakesh Jhunjhunwala के ये 5 सिद्धांत आपके देंगे लाभ
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोना 5.94 डॉलर की तेजी के साथ 1,838.78 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 23.37 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।