TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Gold Price Update: सोना 5600 रुपये भी ज्यादा सस्ता खरीदें, जानें 14 से 24 करैट का रेट

Gold Price Update: देव उठनी एकादशी के बाद एकबार फिर से सभी तरह के शुभ काम शुरू हो गए हैं। शादी-व्याह भी शरू हो गया है और आज तुलसी विवाह है। ऐसे आज इस शुभ दिन के मौके पर अगर आप भी सोना या फिर चांदी खरीदना चाहत हैं तो आपके पास सस्ता में सोना […]

Gold Price Update: देव उठनी एकादशी के बाद एकबार फिर से सभी तरह के शुभ काम शुरू हो गए हैं। शादी-व्याह भी शरू हो गया है और आज तुलसी विवाह है। ऐसे आज इस शुभ दिन के मौके पर अगर आप भी सोना या फिर चांदी खरीदना चाहत हैं तो आपके पास सस्ता में सोना और चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है।

आज आप सोना 5600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21000 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना करीब 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी तकरीबन 58800 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।

---विज्ञापन---

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50522 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को को सोना 710 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

सोने की तरह शुक्रवार को चांदी (Silver Price) की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। चांदी 1706 रुपये महंगा होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1578 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 57049 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 408 महंगा होकर 50522 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 407 रुपया महंगा होकर50320 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 374 रुपया महंगा होकर 46278 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 306 रुपया महंगा होकर 37892 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 238 रुपये महंगा होकर 29555 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 5600 और चांदी 21000 रुपये मिल रहा है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5678 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 21225 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(lapeerhealth.com/)


Topics:

---विज्ञापन---