---विज्ञापन---

Gold Price Update: शादी के सीजन में रुला रहा है सोना, खरीदारी से पहले यहां जानें ताजा रेट

Gold Price Update: आज नए साल 2023 के चौथे कारोबारी हफ्ते का पहला दिन के है। ऐसे में अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई के रिकॉड पर बिक रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते में भी सोने के साथ-साथ […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Mar 17, 2023 15:43
Share :
Gold Silver Prices

Gold Price Update: आज नए साल 2023 के चौथे कारोबारी हफ्ते का पहला दिन के है। ऐसे में अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई के रिकॉड पर बिक रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते में भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 588 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 388 प्रति किलो की दर से महंगी हुई।

दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है। 

---विज्ञापन---
 गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा। 

और पढ़िएतेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, पंप जाने से पहले जानें भाव

शुक्रवार को ये था सोने-चांदी का रेट

नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के पांचवें और दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी की गई। शुक्रवार को सोना 380 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 1009 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल दर्ज की गई।

---विज्ञापन---

शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 380 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 57050 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 56755 रुपये प्रति 10 ग्रा म के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार चांदी 1009 रुपये महंगा होकर 68453 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1549 रुपये की तेजी के साथ 68453 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

और पढ़िए –  शेयर बाजार गुलजार, हिंडाल्को में उछाल तो अल्ट्रा टेक सीमेंट पर दवाब

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह 24 कैरेट वाला सोना 380 रुपया महंगा होकर 57050 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 379 रुपया महंगा होकर 56822 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 348 रुपया महंगा होकर 52258 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 285 रुपया महंगा होकर 42788 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 222 रुपया महंगा होकर 33374 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑलटाइम हाई से सोना 167 रुपये महंगा तो चांदी 11527 रुपये मिल रही है सस्ती

इस तेजी के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 167 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिकने लगा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 16 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 56883 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11527 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोना खरीदने में ना करें देरी

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 15 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही देश में एकबार फिर वेडिंग सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि इस साल 2023 में सोने के दाम लगातार अपने हाई बना रहेगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 23, 2023 06:20 AM
संबंधित खबरें