Gold Price Today: सोना फिसला, चांदी में बड़ी गिरावट, खरीदारी से पहले अपने शहर में जानें लेटेस्ट भाव
Gold Price Today: सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी कीमत में गिरावट देखी जा रही है।
आज सोना 60 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 1171 रुपये की बड़ी गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल सोना 52000 रुपये और चांदी 57000 रुपये के नीचे बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 4,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23,000 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
- इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन (18 August) गुरुवार को सोना (Gold Rate Today) 60 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51974 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 27 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 52034 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
- वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 1171 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 56650 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Price) 100 रुपये महंगा होकर 57821 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 136 रुपये की दर से महंगा होकर 51,679 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 192 रुपये की गिरावट के साथ 56,723 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 4200 और चांदी 23000 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4226 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23330 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 51974 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 51766 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47608 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38980 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30404 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,763.57 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 19.69 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली (Delhi) - 22ct Gold : Rs. 48040, 24ct Gold : Rs. 52390, Silver Price : Rs. 56700
मुंबई (Mumbai) - 22ct Gold : Rs. 47890, 24ct Gold : Rs. 52240, Silver Price : Rs. 56700
कोलकाता (Kolkata) - 22ct Gold : Rs. 47890, 24ct Gold : Rs. 52240, Silver Price : Rs. 56700
चेन्नई (Chennai) - 22ct Gold : Rs. 48480, 24ct Gold : Rs. 52890, Silver Price : Rs. 63300
हैदराबाद (Hyderabad) - 22ct Gold : Rs. 47890, 24ct Gold : Rs. 52240, Silver Price : Rs. 63300
बंगलुरु (Bangalore) - 22ct Gold : Rs. 47940, 24ct Gold : Rs. 52300, Silver Price : Rs. 56700
मंगलुरु (Mangalore) - 22ct Gold : Rs. 47940, 24ct Gold : Rs. 52300, Silver Price : Rs. 63300
अहमदाबाद (Ahmedabad) - 22ct Gold : Rs. 47940, 24ct Gold : Rs. 52300, Silver Price : Rs. 56700
सूरत (Surat) - 22ct Gold : Rs. 47940, 24ct Gold : Rs. 52300, Silver Price : Rs. 56700
नागपुर (Nagpur) - 22ct Gold : Rs. 47930, 24ct Gold : Rs. 52280, Silver Price : Rs. 56700
पुणे (Pune) - 22ct Gold : Rs. 47930, 24ct Gold : Rs. 52280, Silver Price : Rs. 56700
भुवनेश्वर (Bhubaneswar) - 22ct Gold : Rs. 47890, 24ct Gold : Rs. 52240, Silver Price : Rs. 63300
चंडीगढ़ (Chandigarh) - 22ct Gold : Rs. 48040, 24ct Gold : Rs. 52390, Silver Price : Rs. 56700
जयपुर (Jaipur) - 22ct Gold : Rs. 48040, 24ct Gold : Rs. 52390, Silver Price : Rs. 56700
लखनऊ (Lucknow) - 22ct Gold : Rs. 48040, 24ct Gold : Rs. 52390, Silver Price : Rs. 56700
पटना (Patna) - 22ct Gold : Rs. 47930, 24ct Gold : Rs. 52280, Silver Price : Rs. 56700
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.