Gold Price 2026: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार 29 दिसंबर को सोने के वायदा भाव में 4986 रुपये की गिरावट आई, जिसके बाद सोने की कीमत 134887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. वहीं चांदी की कीमत भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद 223900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. हालांकि अगर 1 जनवरी 2025 से कीमतों की तुलना करें तो सोने के भाव में अब तक करीब दोगुना का इजाफा हो चुका है. जनवरी 2025 में सोने का भाव 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 1.35 लाख के पास पहुंच गया है. क्या साल 2026 में भी सोने के भाव में ये तेजी बनी रहेगी? आइये जानते हैं कि एक्सपर्ट क्या कहते हैं:
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सस्ता हो गया सोना, जानें क्या है आज 10 ग्राम सोने का दाम
---विज्ञापन---
साल 2026 में सोने का भाव :
टेक्निकल तौर पर, 2025 की जबरदस्त रैली के बाद, एक्सपर्ट्स साल 2026 में वैसे ही रिटर्न की उम्मीद नहीं करते हैं. लेकिन मौजूदा समय में कीमतें 2026 में MCX पर Rs 150000 से 155000 तक जा सकती हैं.
---विज्ञापन---
एक्सपर्ट्स की मानें तो ग्लोबल रेट में कटौती की संभावना, सेफ-हेवन अपील और मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड के कारण 2026 में सोने और चांदी की कीमतें अपनी तेजी बनाए रख सकती हैं, हालांकि, 2025 में शानदार तेजी के बाद, मुनाफे की रफ्तार धीमी हो सकती है, इसलिए ट्रेडर सतर्क हो सकते हैं.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि मॉनेटरी पॉलिसी में ढील, डी-डॉलराइजेशन और ग्लोबल ट्रेड टेंशन जैसे फैक्टर्स, साल 2026 में भी हावी रहेंगे. बैंक ऑफ जापान की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के अलावा ग्लोबल ट्रेड वॉर में तेजी आएगी. क्योंकि ज्यादा देश टैरिफ लगाकर इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगा सकते हैं और अमेरिका और चीन में आर्थिक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, पिछले हफ्ते सोने की कीमतें 3.77 प्रतिशत बढ़ीं. इसने कॉमेक्स पर 4584 डॉलर प्रति औंस का लाइफटाइम हाई छुआ और छुट्टियों वाले छोटे हफ्ते में मजबूत बढ़त के साथ खत्म हुआ.
एक्सपर्ट मानते हैं कि साल 2026 के पहले छमाही में कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें बढ़कर 10 ग्राम के लिए 160000 रुपये तक पहुंच जाएंगी. वहीं इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट डिमांड के कारण चांदी के वायदा भाव में भी इसी तरह की तेजी देखने को मिल सकती है.