---विज्ञापन---

Gold: देश में ‘वन नेशन वन गोल्ड रेट’ स्कीम लागू करने की तैयारी, जानें कितना सस्ता होगा सोना ?

नई दिल्ली: सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले समय में देशभर में सोने का एक रेट होगा। देश में जल्द ही वन नेशन, वन गोल्ड रेट (Gold Rate Today) की नीति लागू हो सकती है। दरअसल देश में लंबे समय से वन नेशनल, वन गोल्ड रेट स्कीम को लागू किए जानें की […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 26, 2022 17:00
Share :
Sovereign Gold

नई दिल्ली: सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले समय में देशभर में सोने का एक रेट होगा। देश में जल्द ही वन नेशन, वन गोल्ड रेट (Gold Rate Today) की नीति लागू हो सकती है। दरअसल देश में लंबे समय से वन नेशनल, वन गोल्ड रेट स्कीम को लागू किए जानें की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में सरकार अब इसे लागू करने की तैयारी कर रही है। अगर ये नियम लागू हो जाते हैं तो देशभर में सोने के एक दाम होंगे।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  Gold Price Update: ₹ 4500 सस्ता हुआ सोना, फटाफट करें खरीदारी वरना पड़ेगा पछताना !

 

---विज्ञापन---

जानकारों के मुताबिक बुलियन एक्सचेंज खुलने से वन नेशन वन गोल्ड रेट स्कीम शुरू करने में अब आसानी हो गई है। बुलियन एक्सचेंज खुलने के बाद ज्वेलर्स और बैंक अंतरराष्ट्रीय भाव पर ही सोने का आयात कर सकेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने गांधीनगर में भारत का बुलियन एक्सचेंज लांच किया। बुलियन एक्सचेंज खुलने के कई लाभ होंगे। सबसे पहली बात की इससे सोने के दाम तय करने में पारदर्शिता होगी। अब देश में सोना एक ही जगह से निकलेगा इसलिए दाम और शुद्धता का पैमाना सेट करने में आसानी होगी।

देश का अपना बुलियन एक्सचेंज खुलने से सर्राफा व्यापरी काफी खुश हैं। इसके बाद अब जल्द ही ज्वेलर्स को अंतर्राष्ट्रीय दाम पर सीधे सोना खरीदने की सुविधा मिलने लगेगी। उन्हें अब ढुलाई के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। दरअसल ट्रांसपोर्टेशन चार्ज अलग-अलग होने के कारण राज्यों में सोने के भाव में अंतर आ जाता है। बुलियन एक्सचेंज खुलने से वन नेशन वन गोल्ड रेट स्कीम लागू करने में अब आसानी हो जाएगी। बुलियन एक्सचेंज खुलने के बाद अब ज्वेलर्स और बैंक अंतर्राष्ट्रीय भाव पर ही सोने का आयात कर सकेंगे।

 

और पढ़िएStock Market Opening: चार दिनों की तेजी के बाद फिर गिरा शेयर बाजार, Sensex 58000 के नीचे आया , Nifty भी गिरा

 

जानकारी के मुताबिक शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय रेट पर सोना खरीदने की सुविधा सभी व्यापारियों को नहीं दी जाएगी। बुलियन एक्सचेंज के दायरे में जो ज्वेलर्स आएंगे, केवल वही अंतर्राष्ट्रीय कीमतपर सोने का आयात कर सकेंगे। बुलियन एक्सचेंज लागू होने से व्यापारियों का फ्रेट चार्ज यानी कि ढुलाई का खर्च बचेगा, जिसके कारण सोने का दाम कम होंगे।

वन गोल्ड वन रेट स्कीम की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि जब सोना एक ही है तो दिल्ली में अलग रेट और मुंबई में अलग रेट पर क्यों बेचा जाता है। इन लोगों का कहना है कि कश्मीर से कन्याकुमार तक एक ही दाम में सोना बिकना चाहिए। इन लोगों का कहना है कि जब सोने की शुद्धता का पैमाना एक ही होता है तो फिर सोने की कीमत राज्यों के हिसाब से अलग-अलग क्यों?

 

 

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 02, 2022 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें