TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Gold Price Today, 19 June 2023: सोना 60,000 रुपये से भी सस्ता, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता से इंदौर तक ये रहा रेट

Gold Price Today, 19 June 2023 : अगर आप भी सोना या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले दो कारोबारी हफ्ते से सोना और चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते में सोना करीब 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1200 […]

Gold Price Today, 19 June 2023 : अगर आप भी सोना या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले दो कारोबारी हफ्ते से सोना और चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते में सोना करीब 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1200 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता हुई। इसके बाद इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोना 59582 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 72420 प्रति किलो की दर पर बंद हुई। हालांकि पिछले चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने और चांदी के दाम में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। जिससे खरीददार थोड़ा मायूस नजर आ रहे हैं।

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार शुक्रवार (16 June 2023) को सोना (Gold Price Today) 648 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से उछलकर होकर 59582 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 330 रुपये सस्ता होकर 58934 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सोने के साथ-साथ आज की चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार चांदी 1358 रुपये की दर से महंगी होकर 72420 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 1143 रुपये सस्ता होकर 71062 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

ऑलटाइम हाई से सोना 2064 रुपये तो चांदी 7560 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2064 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 61646 रुपये प्रति दस ग्राम 4 मई 2023 को बनाया था। वहीं चांदी 7560 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह शुक्रवार आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 59582 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 59343 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 54577 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 44687 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 34856 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55250, 24ct Gold : Rs. 60260, Silver Price : Rs. 73100 मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55100, 24ct Gold : Rs. 60110, Silver Price : Rs. 73100 कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55100, 24ct Gold : Rs. 60110, Silver Price : Rs. 73100 चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55420, 24ct Gold : Rs. 60460, Silver Price : Rs. 78500 हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 54700, 24ct Gold : Rs. 59670, Silver Price : Rs. 77500 बंगलुरु (Bangalore Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55150, 24ct Gold : Rs. 60160, Silver Price : Rs. 73000 मंगलुरु (Mangalore Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55150, 24ct Gold : Rs. 60160, Silver Price : Rs. 73000 अहमदाबाद (Ahmedabad ) 22ct Gold : Rs. 55150, 24ct Gold : Rs. 60160, Silver Price : Rs. 73100 सूरत (Surat) 22ct Gold : Rs. 55150, 24ct Gold : Rs. 60160, Silver Price : Rs. 73100 पुणे (Pune) 22ct Gold : Rs. 55100, 24ct Gold : Rs. 60110, Silver Price : Rs. 73100 भुवनेश्वर (Bhubaneswar) 22ct Gold : Rs. 55100, 24ct Gold : Rs. 60110, Silver Price : Rs. 78500 चंडीगढ़ (Chandigarh) 22ct Gold : Rs. 55250, 24ct Gold : Rs. 60260, Silver Price : Rs. 73100 भोपाल (Bhopal Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55930, 24ct Gold : Rs. 58730, Silver Price : Rs. 78500 इंदौर (Indor Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55930, 24ct Gold : Rs. 58730, Silver Price : Rs. 78500 जयपुर (Jaipur Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55250, 24ct Gold : Rs. 60260, Silver Price : Rs. 73100 पटना (Patna Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55150, 24ct Gold : Rs. 60160, Silver Price : Rs. 73100 लखनऊ (Lucknow Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55250, 24ct Gold : Rs. 60260, Silver Price : Rs. 73100 और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.