TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

सोना खरीदने का है ये सही टाइम, होने जा रहा है महंगा!

Gold as an Investment: गोल्ड के लिए आप अपनी प्लानिंग रख सकते हैं। ये सही समय है कि सोने में निवेश किया जाए।

Photo Credit: Google
Gold as an Investment: भारत के साथ पूरे विश्व में गोल्ड के लिए डिमांड बढ़ी है। कई देश पिछले महीने कई टन तक सोना अपने नाम कर चुके हैं। वहीं भारत ने भी 7 टन सोना खरीदा था। इसके अलावा अगर घरेलू स्थिति की बात करें तो गोल्ड के रेट एक रॉकेट के जैसे ऊपर गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 12 अक्टूबर 2023 को रेट 59,795 रुपए प्रति 10 ग्राम था, लेकिन 14 अक्टूबर 2023 को इस के रेट 61,255 रुपए पहुंच गया था।

भारत के अंदर शुरू हुआ फेस्टिव सीजन

ऐसे में एक्सपर्ट गोल्ड खरीदने का ये समय सही बता रहे हैं। भारत के अंदर कल से फेस्टिव सीजन चालू हो चुका है। इसलिए नॉर्मन डिमांड के जरिए भाव ऊपर जाने ही हैं, साथ में वॉर के चलते वैश्विक स्थिति सही नहीं हैं। निवेशक शेयर को छोड़कर कहीं ना कहीं गोल्ड की तरफ रुख कर रहे हैं। गोल्ड की चाल एक समान बनी रहती है। साथ में अगर वॉर जैसे हालत बनते भी हैं तो गोल्ड के प्राइज ऊपर ही चढ़ते हैं। वहीं शेयर में मुनाफा वसूली देखी जाती है। यह भी पढे़ं- मिलिए, भारत के सबसे बड़े ज्वेलर से, बिजनेस के लिए छोड़ दिया था स्कूल

डॉलर के ऊपर कम करना चाहते हैं निर्भरता

इसके अलावा सभी देश डॉलर के ऊपर अपनी निर्भरता कम करना चाहते हैं। जिससे वॉर के समय में किसी देश के ऊपर डिपेंड ना रहें। डिमांड बढ़ने से प्राइज ऊपरी लेवल पर जा रहे हैं। साथ में अभी आने वाले दिन में कई देश भी गोल्ड रिजर्व को बढ़ाने के लिए जा रहे हैं।

कब तक दिख सकती है तेजी

एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले 1 महीने में तेजी बरकरार रह सकती है। दोनों फैक्टर एक साथ काम करे हैं। वैश्विक स्तर पर सभी देश डिमांड बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा भारत में फेस्टिव सीजन है तो देश के अंदर सोने की खरीदारी बढ़ी है।


Topics:

---विज्ञापन---