GK Question and Answer : देश के हर शहर की अपनी एक कहानी है और यही वजह है उन्हें लोगों ने खास निकनेम दिए हैं. मसलन, जयपुर को उसकी रंगीन इमारतों की वजह से पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है, जबकि उदयपुर को उसके रोमांटिक पानी के लिए झीलों का शहर कहा जाता है. कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय और बेंगलुरु अपनी बड़ी टेक इंडस्ट्री की वजह से भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर है. ये नाम हमें यह समझने में मदद करते हैं कि हर शहर को क्या खास बनाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर को डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है?
यह भी पढ़ें : UP वालों को मिला छुट्टियों का तोहफा, नए साल में मिलेगा 24 सार्वजनिक अवकाश, बैंक वालों को 49 हॉलिडे
---विज्ञापन---
किस शहर को कहते हैं डायमंड सिटी?
जो शहर डायमंड सिटी के नाम से मशहूर है, उसका नाम सूरत है. सूरत गुजरात का एक शहर है. हालांकि भारत अब हीरे का बड़ा खनिक नहीं रहा, लेकिन सूरत अपनी बेहतरीन प्रोसेसिंग स्किल्स की वजह से इस इंडस्ट्री का ग्लोबल हब बन गया है.
---विज्ञापन---
क्यों मिला ये नाम ?
इसे डायमंड सिटी का निकनेम इसलिए मिला, क्योंकि यह दुनिया के लगभग 90% कच्चे हीरों को प्रोसेस करता है. असल में, दुनिया भर की ज्वेलरी दुकानों में आप जो भी 10 हीरे देखते हैं, उनमें से 9 यहीं काटे और पॉलिश किए जाते हैं. अपने चमचमाते रत्नों के अलावा, सूरत एक प्रमुख टेक्सटाइल हब भी है और इसे सिल्क सिटी भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें : नहीं मंगा पाएंगे आज Online सामान, डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल पर
और क्या है खास ?
- यहां हीरे का उद्योग असल में 1901 में शुरू हुआ, जब एक स्थानीय बिजनेसमैन पूर्वी अफ्रीका से हीरे काटने वालों को नाव में भरकर लाया.
- सूरत दुनिया के लगभग 90% छोटे हीरों को पॉलिश करता है. अगर न्यूयॉर्क या लंदन में किसी अंगूठी में हीरा लगा है, तो संभावना है कि वह पहले सूरत आया होगा.
- बड़े हीरे और कपड़ा उद्योगों के कारण, सूरत में भारत में सबसे कम बेरोजगारी दर है.
- क्योंकि हीरे सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ होते हैं, सूरत में मजदूर दूसरे हीरों को काटने के लिए हीरे की नोक वाले औजारों का इस्तेमाल करते हैं.
- सूरत को पहले भारत के सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय वाले शहर के रूप में रैंक किया गया था.
- यह पहला भारतीय शहर है जिसने ट्रैफिक और सुरक्षा की निगरानी के लिए एक इनोवेटिव CCTV सर्विलांस सिस्टम लगाया था.
- इसे लगातार दुनिया के टॉप 5 सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में रैंक किया जाता है.
- सूरत रेलवे स्टेशन को एक बार भारत के सबसे साफ स्टेशन का खिताब मिला था और यह अनोखा है क्योंकि ट्रेन की पटरियां पहली मंजिल पर हैं.
- हीरों से बहुत पहले, सूरत मुगल साम्राज्य का मुख्य बंदरगाह था और वह पहली जगह थी जहां ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी उतरी थी.
- सूरत में पॉलिश किए गए ज्यादातर प्राकृतिक हीरे 1 अरब से 3.5 अरब साल पुराने हैं, जो कई डायनासोर से भी पुराने हैं.
- सूरत में अब सूरत डायमंड बोर्स है, जो दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है, जो USA के पेंटागन से भी बड़ी है.