Gautam Singhania separation from wife Nawaz: गौतम सिंघानिया जो कि रेमंड टैक्सटाइल के मालिक हैं, साथ में भारत के अरबपति कारोबारी भी हैं, उन्होंने आज अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग राहें चुन ली हैं। यानी दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर गौतम सिंघानिया ने खुद पोस्ट करके दी। सिंघानिया ने लिखा की, 'शादी को 32 साल हो गए हैं और अब हम एक दूसरे की मर्जी के साथ अलग हो रहे हैं। हम चाहते हैं कि आगे की जिंदगी अपने-अपने तरीके से बिताई जाए।'
साल 1999 में हुई थी शादी
साल 1999 में गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी से शादी की थी। उस समय नवाज मोदी की उम्र 29 साल थी। बीते कई दिनों से दोनों के बीच में अनबन की खबरें आ रही थीं, लेकिन आज गौतम सिंघानिया के इस सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से इस पर मोहर लग गई।
ये दिवाली पहले जैसे नहीं है
गौतम सिंघानिया लिखते हैं कि,' यह दिवाली पहले दिवाली जैसी नहीं लग रही है। कपल, माता-पिता के तौर पर पिछले 32 साल से हमने अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं। इस सफर में दो सबसे अच्छे गिफ्ट हमें मिले, लेकिन अब आगे की राहें हमारी अलग हैं।
यह भी पढ़ें- दिवाली बाद कैसा रहेगा सोने का हाल, कीमतों में तेजी के हैं आसार?
बेटियों की करते रहेंगे देखभाल
इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि हम दोनों भले ही अलग हो रहे हैं, लेकिन हम अपनी बेटी निहारिका और निसा सिंघानिया की जिम्मेदारी ऐसे ही निभाते रहेंगे, दोनों के लिए जो भी अच्छा होगा हम वह करेंगे। ये हमारी जिम्मेदारी है।