Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

दिवाली पर आई अडानी के लिए खुशखबरी, अमेरिका से आया शानदार गिफ्ट

अडानी एक बार फिर से मार्केट में भरोसा जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका से भी कंपनी के लिए गिफ्ट आया है।

Photo Credit: Google
गौतम अडानी के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा है। जब से रिपोर्ट आई है तभी से अडानी ग्रुप के लिए एक से बढ़कर एक समस्या सामने आ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले अडानी ग्रुप से अडानी विल्मर जाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद से पूरे ग्रुप के अंदर निवेश को का भरोसा कम होता हुआ दिखाई दिया। लेकिन अब दिवाली के मौके पर अमेरिका से अडानी ग्रुप के लिए शानदार गिफ्ट मिला है।

अमेरिका से दिखाई दिया विश्वास

दरअसल अमेरिकी सरकार की वित्त संस्था अडानी की कंपनी में 55 करोड डॉलर का निवेश करने जा रही है, जिसमें निवेश किया जा रहा है वो कंपनी है अदानी पोर्ट। साथ ही जब से एक खबर सामने आई तभी से इस कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए हैं। जबरदस्त खरीददारी इस अडानी पोर्ट शेयर के अंदर दिखाई दे रही है।

निवेश करने का है सही समय

ऐसे में अगर आप भी अडानी ग्रुप की अडानी पोर्ट के निवेशक बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा समय है। एक्सपर्ट भी कह रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनो में तेजी शेयर के अंदर देखी जाएगी। निवेशकों का भरोसा बना रहेगा, तो फिर आप इस शेयर को खरीद कर हॉल्डिंग की पोजीशन पर रख सकते हैं। यह भी पढ़ें- आ गया Jio दिवाली ऑफर 2023, लास्ट डे से पहले उठाएं फायदा

मार्केट में फिर से दिख सकता है भरोसा

अमेरिका से मिली इस मदद से अदानी ग्रुप को जहां एक तरफ फाइनेंशियल फायदा तो होगा ही, वहीं इससे खबर मार्केट में अच्छी जाएगी। निवेशकों का भरोसा ग्रुप के प्रति उठेगा, जो अभी पिछले कुछ दिनों में कम हुआ है। निवेशक अडानी विल्मर की खबर के बाद से सभी कंपनियों से अपना पैसा निकालना शुरू कर दिए थे, वहीं एफडीआई भी ग्रुप को कम मिल रहा था। लेकिन अब दिन पलटते हुए अडानी ग्रुप के दिखाई दे रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---