Flipkart Big Billion Days: लेडिज ड्रेस पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट , देखें बेस्ट डील्स..
discount details
Flipkart The Big Billion Days 2023: आज ही फ्लिपकार्ट के साथ करें द बिग बिलियन डेज 2023 में जबरजस्त खरीदारी और साथ ही पाएं बेहतरीन डिस्काउंट में अपने पंसद के सभी सामान। फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को द बिग बिलियन डेज 2023 के जरिए भारी छूट दे रहा है, जिसकी मदद से लेडीज गारमेंट्स की खरीदारी की जा सकती है। 8 से 15 अक्टूबर तक यह डेज चलेंगे। तो चलिए जानते है.... द बिग बिलियन डेज में किन लेडिज गारमेंट्स पर डिस्काउंट की बारिश हो रही है, जिसे एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर फ्लिपकार्ट ग्राहकों को एक्स्ट्रा 10% का डिस्काउंट दे रहा है।
BOMBAY SPEED (Women Gown Pink Dress)
द बिग बिलियन डेज 2023 की सेल में फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को BOMBAY SPEED ड्रेस की खरीदी पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। कंपनी ने इसे केवल 249 रुपए में सेल के लिए लिस्ट कर दिया है। जबकि इसकी एक्चुअल प्राइस 999 रुपए है। फ्लिपकार्ट ने इस ड्रेस पर 75% का डिस्काउंट दिया है। BOMBAY SPEED लड़कियों की एक फेंवरेट ड्रेस है, जिसे ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं पहनना पसंद करती है।
Casual Regular Sleeves Printed Women Maroon Top
अगर आप ऑफिस में काम करती हैं, तो कैजुअल रेगुलर स्लीव प्रिंटेड मैरून टॉप का यूज कर सकती है। सेल के दौरान कंपनी ने इसपर 71% का डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने इसे केवल 318 रुपए के लिए लिस्ट कर दिया है। जिसकी एक्चुअल प्राइस 1099 रूपए है। इसकी खरीद पर काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है।
Women A-line Multicolor Dress
सेल की एक और बेहतरीन डिल में Women A-line Multicolor Dress को खरीदा जा सकता है। जिसपर कंपनी ढे़रों डिस्काउंट दे रही है। 82% डिस्काउंट के साथ ड्रेस की कीमत 378 रूपए रखी गई है। जबकि ड्रेस की एक्चुअल प्राइस 2199 रूपए है।
Women Gown Grey Dress
सेल की चौथी लिस्ट में हम बात करेंगे Women Gown Grey Dress की, जिसकी खरीदी करने पर कंपनी ने 69 % का डिस्काउंट रखा है। ड्रेस की कुल कीमत 400 रूपए लिस्ट की गई है, जबकि ड्रेस की एक्चुअल प्राइस 1299 रूपए है। लड़कियां इस बेहतरीन ऑफर के साथ इसे खरीद सकती है।
Women Printed Viscose Rayon Anarkali Kurta (Multicolor)
बात अगर लेडीज गारमेंट्स की खरीदारी की हो और मल्टीकलर के कपड़े ना खरीदें.. ऐसा नहीं हो सकता है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को Women Printed Viscose Rayon Anarkali Kurta (Multicolor) को सिर्फ 451 रूपए में लिस्ट किया है। सेल के दौरान कंपनी ने इसपर 81% का डिस्काउंट दिया है। जिसकी एक्चुअल प्राइस 2499 रूपए है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.