---विज्ञापन---

Flipkart Big Billion Days: आधे से भी कम कीमतों में खरीदें, 5 इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, देंखे लिस्ट..

Flipkart Big Billion Days: फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत हो गई है। जिसे कंपनी का साल का सबसे बड़ा सेल कहा जा रहा है, जहां कई तरह के बैंक ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहक फ्लिपकार्ट के साथ कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डील्स का फायदा उठा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 11:43
Share :
flipcart
flipcart

Flipkart Big Billion Days: फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत हो गई है। जिसे कंपनी का साल का सबसे बड़ा सेल कहा जा रहा है, जहां कई तरह के बैंक ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहक फ्लिपकार्ट के साथ कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डील्स का फायदा उठा रहे हैं। वहीं, ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर काफी बचत कर सकते हैं, जहां MOTOROLA ब्रांड की T.V पर बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदारी की जा रही हैं, तो आइए जानते हैं, MOTOROLA T.V के बेहतरीन मॉडल की डिस्काउंट प्राइज के बारें में, जिनकी मदद से घर बैठे खरीदारी का आनंद उठा सकेंगे ।

MOTOROLA LED Smart Google TV- EnvisionX 140 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K)

द बिग बिलियन डेज 2023 की सेल में फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को MOTOROLA Smart Google TV की खरीदी पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। कंपनी ने इसे 30,999 रुपए में सेल के लिए लिस्ट कर दिया है। जबकि इसकी एक्चुअल प्राइस 59,990 रुपए है। फ्लिपकार्ट ने इस पर 48% का डिस्काउंट दिया है। MOTOROLA Smart Google TV की खरीदारी पर 28991 रुपए की बचत की जा रही है। वहीं, बैंक ऑफर की बात करें, तो बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 और 5,000 रूपए से अधिक के ऑर्डर पर 10% की छूट मिल रही है।

---विज्ञापन---

MOTOROLA LED Smart Google TV Inbuilt Box Speakers

सेल में फ्लिपकार्ट ने अपनी अगली लिस्ट में MOTOROLA Smart Google TV Inbuilt Box Speakers को रखा है। अगर इसके मॉडल की बात करें, तो EnvisionX 165 cm (65 inch) QLED Ultra HD (4K)है। इसको 43% डिस्काउंट के साथ 39,999 रूपए के साथ से सेल किया जा रहा है। इसकी एक्चुअल प्राइस 70,290 रुपए है। इसके साथ ही एक साल की वारंटी भी दी जा रही है।

MOTOROLA LED Smart Android TV With Inbuilt Box Speakers

फ्लिपकार्ट सेल की लिस्ट में 47% डिस्काउंट के साथ के MOTOROLA Android TV को 1,19,999 रूपए में लिस्ट किया गया है। इसकी एक्चुअल प्राइस 2,30,400 रुपए है। इस टी.वी की खरीदारी पर कुल 1,10401रूपए की बचत की जा रही है। इसे 4,364 रेटिंग के साथ 36 रिव्यू भी मिल चुकी है। टी.वी का मॉडल EnvisionX 218 cm (86 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV with Inbuilt Box Speakers(86UHDADMBS5E)है।

---विज्ञापन---

MOTOROLA LED Smart Google TV- EnvisionX 127 cm (50 inch) Ultra HD (4K)

सेल के दौरान ग्राहक MOTOROLA LED Smart Google TV- EnvisionX 127 cm (50 inch) Ultra HD (4K) को बेहद कम दामों के साथ खरीद सकते हैं। जिसपर 50% की छूट दी जा रही है। इसकी एक्चुअल प्राइस 51,999 रुपए है। जिसे 25,999 रुपए में सेल कर खरीदारी पर 26000 रुपए की बचत की जा रही है।

MOTOROLA LED Smart Google TV with Inbuilt Box Speakers

सेल की पांचवीं लिस्ट पर EnvisionX 109 cm (43 inch) Ultra HD (4K) मॉडल का MOTOROLA LED Smart Google TV with Inbuilt Box Speakers को 57% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसकी एक्चुअल प्राइस 49,990 रुपए है। जिसे 20,999 रुपए में सेल किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 09, 2023 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें