Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Fixed Deposit: 5 साल की FD पर कौन सा बैंक दे रहा है ज्यादा ब्याज दर? जानें पूरा कैलकुलेशन

Fixed Deposit Highest Interest Rate: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करने का सोच रहे हैं और लंबी अवधि के साथ एफडी करने की प्लानिंग में है तो आइए 5 साल की एफडी करने का सोच सकते हैं। इतनी अवधि की एफडी को बेस्ट माना जाता है। आइए कुछ बैंक के बारे में जानते हैं जो एफडी पर अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं।

Fixed Deposit: 5 साल की एफडी पर ब्याज दर
Fixed Deposit Highest Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऐसे लोगों के लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जो ज्यादा रिटर्न की चाहत में जोखिम मोल लेना नहीं चाहते। बैंक समय-समय पर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव करते रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसी (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 5 साल की अवधि वाली FD में 15 लाख के एकमुश्त निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा। साथ ही इसी टेन्योर और अमाउंट पर पोस्ट ऑफिस में FD कितनी फायदेमंद रहेगी।

भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक में एफडी करने का सोच रहे हैं, तो यहां 5 साल की अवधि की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को सालाना 6.50% ब्याज मिलता है। जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% तक ब्याज मिलता है। वहीं, अगर सामान्य ग्राहक द्वारा 5 साल की अवधि के लिए SBI में 15 लाख की FD करवाया जाए तो उसे मेच्योरिटी पर 20,70,630 रुपये मिलेंगे। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 21,74,922 रुपये मिलेंगे।

पंजाब नेशनल बैंक 

पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB सामान्य ग्राहकों को सालाना 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को  7.00% की दर से ब्याज देता है। बैंक में 5 साल के लिए 15 लाख की FD पर सामान्य ग्राहकों को मेच्योरिटी  पर 20,70,630 और वरिष्ठ नागरिकों को 21,22,167 रुपये मिलेंगे। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC की बात करें, तो सामान्य ग्राहकों को 7.00%, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को  7.50% की दर से ब्याज मिलता है। HDFC में 5 साल की अवधि वाली 15 लाख की FD पर सामान्य ग्राहकों का मेच्योरिटी अमाउंट 21,22,167 और वरिष्ठ नागरिकों को बतौर मेच्योरिटी 21,74,922 रुपये मिलेंगे।

ICICI बैंक

आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को सालाना 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों को  7.50% की दर से ब्याज देता है। यहां 15 लाख की FD करवाने वाले सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर 21,22,167 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों को  21,74,922 रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस में 5 साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सभी ग्राहकों को 7.50% की दर से ब्याज दिया जाता है। 15 लाख के एकमुश्त निवेश पर यहां  मेच्योरिटी अमाउंट 21,74,922 रुपये होगा। गौरतलब है कि आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आप 5 साल की एफडी में निवेश करके सालाना 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- Fixed Deposit: FD में पैसा लगाने का है प्लान? निवेश से पहले जानें 5 बातें


Topics:

---विज्ञापन---