---विज्ञापन---

Chhath Puja Special Train: 2 नवंबर से छठ पूजा के लिए चलेंगी कई ट्रेनें, आज ही करें टिकट बुकिंग, ये रही लिस्ट

Chhath Puja Special Train: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की मांग को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जिनका संचालन दिवाली से पहले ही शुरू हो चुका है

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 2, 2024 08:38
Share :
Festival Special Train

Chhath Puja Special Train: दीवाली के बाद अब छठ पूजा के त्योहार के लिए ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली से पटना, मुंबई से पटना, अहमदाबाद से दरभंगा जैसे प्रमुख मार्गों पर चलाई जा रही हैं। भारतीय रेलवे इस दौरान 7435 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। छठ के लिए कहां से ट्रनें चलाई जा रही हैं, इसकी जानकारी लगातार रेलवे दे रहा है। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की और छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।

इस साल त्योहार के मौके पर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पिछले साल स्पेशल ट्रेनों की संख्या 4,500 थी, जो इस बार बढ़ाकर 7435 कर दी गई है। छठ पर इस साल ट्रेनें 5088 फेरे लगाएंगी। इसके साथ ही जरूरत को देखते हुए ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी भी की जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Indian Railways: 1 नवंबर को बुक करने जा रहे हैं ट्रेन टिकट? पहले जान लीजिए नया नियम

2 नवंबर से चलेंगी गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 09032
ट्रेन नाम- गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय- 04:00

---विज्ञापन---

गाड़ी संख्या- 05303
ट्रेन नाम- गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय- 08:30

गाड़ी संख्या- 01080
ट्रेन नाम- गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय- 14:30

गाड़ी संख्या- 01028
ट्रेन नाम- गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय- 14:45

गाड़ी संख्या- 01416
ट्रेन नाम- गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय- 17:25

गाड़ी संख्या- 05029
ट्रेन नाम- गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय- 19:00

गाड़ी संख्या- 01124
ट्रेन नाम- गोरखपुर-लोकमान्यतिलक स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय- 21:15

गाड़ी संख्या- 01432
ट्रेन नाम- गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय- 23:25

दिल्ली से चलने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या- 04032 आनंद विहार टर्मिनल – सहरसा जंक्शन
गाड़ी संख्या- 04080 दिल्ली जंक्शन – वाराणसी जंक्शन
गाड़ी संख्या- 04044 आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर जंक्शन
गाड़ी संख्या- 04070 नई दिल्ली – राजगीर
गाड़ी संख्या- 04054 नई दिल्ली – बरौनी जंक्शन
गाड़ी संख्या- 02248 नई दिल्ली – पटना जंक्शन
गाड़ी संख्या- 03576 आनंद विहार टर्मिनल – आसनसोल जंक्शन
गाड़ी संख्या- 05220 आनंद विहार टर्मिनल – मुजफ्फरपुर जंक्शन

आपको बता दें कि इस बार दिल्ली और आनंद विहार जैसे बड़े रेलवे स्टेशन पर पिछली बार की तुलना में ज्यादा बड़े पंडाल लगाए गए हैं। इन पंडालों में बैठकर यात्री आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।

सिकंदराबाद से स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 07221, ट्रेन नाम- सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 06:45
गाड़ी संख्या- 07003, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 10:00
गाड़ी संख्या- 07419, सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 15:15
गाड़ी संख्या- 08846, सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 19:50
गाड़ी संख्या- 07647, सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 21:00
गाड़ी संख्या- 07489, सिकंदराबाद-तिरुपति स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 22:15

ये भी पढ़ें: Festival Special Train: छठ के लिए 3 जोड़ी नई ट्रेनों में बुकिंग शुरू, लिस्ट देख लें

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 02, 2024 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें