---विज्ञापन---

बिजनेस

EPFO ने PF खाताधारकों के लिए दी 7 बड़ी सुविधाएं, अब चेहरा दिखाओ और PF खाता एक्टिवेट कराओ

अब PF से जुड़ा कोई भी काम होगा और भी आसान। EPFO ने घर बैठे चेहरा दिखाकर PF खाता एक्टिवेट करने की सुविधा शुरू की है। अब न दफ्तर जाना पड़ेगा, न फॉर्म भरना होगा। बस मोबाइल उठाइए, चेहरा स्कैन करिए और कुछ ही मिनटों में PF खाता एक्टिवेट कराइए।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 10, 2025 15:11
EPFO
EPFO

क्या आप भी अपने PF खाते से जुड़ी किसी सेवा के लिए दफ्तरों के चक्कर काटते हैं? अब आपकी ये परेशानी खत्म होने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक नई और आसान सुविधा शुरू की है, जिससे आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन से अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) जनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपके चेहरे की पहचान यानी फेस ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी। अब न कोई फॉर्म भरना, न लाइन में लगना। UMANG ऐप के जरिए आप खुद ही पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी कर सकते हैं।

अब आधार फेस ऑथेंटिकेशन से UAN एक्टिवेशन आसान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF खाताधारकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत अब सदस्य UMANG मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से खुद ही जनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और सुरक्षित है, जिससे करोड़ों EPFO सदस्यों को अब बिना किसी परेशानी के डिजिटल अनुभव मिलेगा। जो लोग पहले से UAN बना चुके हैं लेकिन अब तक एक्टिवेट नहीं किया है, वे भी इस नई प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से अपने UAN को एक्टिवेट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

EPFO ने सुनिश्चित की 7 बड़ी सुविधाएं

EPFO की यह नई शुरुआत खासकर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो मोबाइल या कंप्यूटर से अपना काम खुद करना चाहते हैं। अब लोगों को किसी दफ्तर जाने या किसी कर्मचारी की मदद लेने की जरूरत नहीं होगी। EPFO ने इस सुविधा में 7 जरूरी बातों का ध्यान रखा है, ताकि सब कुछ आसानी से हो सके।

  • आधार और यूजर का 100% वेरिफिकेशन फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए होगा।
  • यूजर की जानकारी सीधे आधार डाटाबेस से ली जाएगी, जिससे मैनुअल एंट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • मोबाइल नंबर की पुष्टि भी आधार से जुड़ी जानकारी से की जाएगी।
  • UAN जनरेट करते ही EPFO पोर्टल पर उसका एक्टिवेशन भी पूरा हो जाएगा।
  • अब कर्मचारी खुद UAN जनरेट कर सकता है और e-UAN कार्ड का PDF डाउनलोड कर सकता है, जिससे एंपलॉयर पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।
  • नौकरी के समय कर्मचारी e-UAN कार्ड की कॉपी और UAN नंबर एंपलॉयर को दे सकता है।
  • UAN एक्टिवेशन के बाद EPFO की सभी सेवाएं जैसे पासबुक देखना, KYC अपडेट करना और क्लेम करना तुरंत शुरू हो जाएंगी।

कर्मचारी खुद जनरेट कर सकेंगे e-UAN कार्ड

EPFO ने यह भी बताया कि आने वाले समय में पेंशनधारकों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan) भी फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए EPFO, “MY Bharat” के स्वयंसेवकों की मदद से पेंशनर्स को उनके घर पर सेवा उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। इससे बुजुर्ग पेंशनभोगियों को काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।

पेंशनर्स के लिए घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा जल्द

कुल मिलाकर EPFO की यह नई आधार फेस ऑथेंटिकेशन आधारित प्रक्रिया न सिर्फ समय और कागजी कार्रवाई को बचाएगी बल्कि EPFO सेवाओं को और अधिक डिजिटल और आसान बनाएगी। यह कदम आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया की दिशा में भी एक बड़ा योगदान है, जिससे कर्मचारियों को उनके अधिकार और सेवाएं सरलता से मिल सकेंगी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 10, 2025 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें