Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

EPFO: आ गई अच्छी खबर! ATM और UPI के जरिए न‍िकाल पाएंगे अब PF का पैसा,जानें Latest Update

PF Withdrawal From ATM: नए साल में आप अपने EPFO अकाउंट से 75% राश‍ि को ATM और UPI के जर‍िए न‍िकाल पाएंगे और ऐसा मार्च 2026 में होने वाला है. आइये जानते हैं क‍ि इस बारे में देश के श्रम मंत्री ने क्‍या कहा है?

EPFO

PF Withdrawal From ATM Date: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने लाखों सब्सक्राइबर के लिए एक बड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. आने वाले दिनों में, कर्मचारी ATM और UPI के जरिए सीधे अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे. इस फीचर पर लंबे समय से चर्चा चल रही थी और अब इसे लागू करने की टाइमलाइन सामने आ गई है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मार्च 2026 तक, किसी कर्मचारी के एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) कॉर्पस का 75% तक हिस्सा सीधे ATM और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए निकाला जा सकेगा. इससे कर्मचारी की बचत तक आसान होगी और डिजिटल-फर्स्ट एक्सेस की ओर यह एक बड़ा बदलाव होगा.

यह भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमत बढ़ने की असली वजह आ गई सामने

---विज्ञापन---

मार्च से शुरू हो सकती नई व्‍यवस्‍था!

उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस PF को आसान और तेज बनाना है. मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि PF कर्मचारियों की पर्सनल कमाई है और इसमें कोई फालतू रुकावट नहीं होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, ATM और UPI के जरिए PF निकालने की यह नई व्यवस्था मार्च 2026 से पहले लागू की जा सकती है.

---विज्ञापन---

उन्‍होंने कहा क‍ि इस कदम का मकसद समय लेने वाले कागजी काम और प्रक्रिया में होने वाली देरी को खत्म करना है, जिससे रजिस्टर्ड बैंक खातों में तुरंत ट्रांसफर हो सके. आप अभी भी अपना 75% EPF तुरंत निकाल सकते हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि मैं आपको पहले से बता रहा हूं कि मार्च 2026 से पहले, मंत्रालय एक ऐसा फीचर ला रहा है जिससे सब्सक्राइबर ATM से अपना EPF निकाल सकेंगे. मंत्रालय EPF निकासी को UPI से भी जोड़ेगा.

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: भारतीय रेलवे ने शुरू की तैयारी, कर्मचार‍ियों को जल्‍द म‍िलेगी अच्‍छी खबर

क्‍या है PF का पैसा न‍िकालने के न‍ियम?
अगर कोई कर्मचारी एक महीने से ज्‍यादा समय तक बेरोजगार रहता है तो वह EPFO ​​PF बैलेंस का 75% निकाल सकता है. लगातार दो महीने तक बेरोजगार रहने के बाद, एक EPF सब्सक्राइबर बाकी 25% या पूरा बैलेंस निकाल सकता है. घर बनाने या खरीदने के लिए, EPFO ​​कर्मचारी के PF बैलेंस का 90% तक निकालने की इजाजत देता है. EPFO ​​के साथ तीन साल की मेंबरशिप पूरी करने के बाद कोई भी इस सर्विस का फायदा उठा सकता है. कर्मचारी इस सुविधा का इस्तेमाल एक बार कर सकते हैं और पैसे एक या ज्‍यादा किस्तों में निकाल सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---