---विज्ञापन---

Elon Musk: आखिरकार ट्विटर के नए मालिक ने कर दिया अपने मिशन का ऐलान, मस्क ने बताया- अपना फ्यूचर प्लान

Elon Musk New Tweet: दुनिया के सबसे मालदार आदमी व टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने फ्री स्पीच व सटीक खबरों को लेकर आह्वान किया है। मस्क द्वारा जब से ट्विटर को खरीदा गया है, तभी से वे ट्वीट कर लोगों को कुछ न कुछ जानकारी दे ही रहे हैं। हालांकि, कंपनी के कर्मचारियों के लिए […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 8, 2022 11:11
Share :

Elon Musk New Tweet: दुनिया के सबसे मालदार आदमी व टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने फ्री स्पीच व सटीक खबरों को लेकर आह्वान किया है। मस्क द्वारा जब से ट्विटर को खरीदा गया है, तभी से वे ट्वीट कर लोगों को कुछ न कुछ जानकारी दे ही रहे हैं। हालांकि, कंपनी के कर्मचारियों के लिए यह वक्त अच्छा नहीं रहा, क्योंकि बहुत लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। वहीं, अब अपने ब्लू टिक को लेकर भी पैसे देने का फरमान निकाल दिया गया है। ऐसे ही मस्क आए दिन कुछ न कुछ ऐलान कर रहे हैं, जिससे सभी की नजर उन्हीं पर है। अब उन्होंने कुछ और ट्वीट किए हैं। इनमें वे अपने प्लेटफॉर्म पर सही जानकारी होने के संदर्भ में बात करते हैं।

अभी पढ़ें Twitter के बाद Facebook की पैरेंट कंपनी Meta से भी आई कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, यहां भी होगी छटनी?

---विज्ञापन---

मस्क ने ट्वीट किया, ‘ट्विटर को दुनिया के बारे में जानकारी का अब तक का सबसे सटीक स्रोत बनने की जरूरत है। यही हमारा मिशन है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बोलने की स्वतंत्रता के लिए मेरी प्रतिबद्धता अब इससे समझिए कि खातों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता। हालांकि, इसमें व्यक्तिगत सुरक्षा जोखिम है।’

इन ट्वीटों से पहले उन्होंने सत्यापन को लेकर कहा, ‘व्यापक सत्यापन पत्रकारिता का लोकतंत्रीकरण करेगा और लोगों की आवाज को सशक्त करेगा।’ बता दें कि लोगों को अब अगर ट्विटर पर व्हेरिफाय होना है तो उन्हें इसके लिए रकम चुकानी पड़ेगी।’ मस्क ने हर महीने ब्लू टिक लेने वालों के लिए 8$ का चार्ज निर्धारित किया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Mukesh Ambani: रिलायंस अब खरीदने जा रही ये विदेशी कंपनी, भारत के पूरे कारोबार को कर लेंगे कैप्चर!

दोबारा नौकरी पर रखे गए निकाले जा चुके कर्मचारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को करीब आधे कर्मचारियों को बाहर कर दिया था। एलन मस्क मालिक बने तो यह कार्रवाई की गई। हजारों कर्मचारी एक झटके में बेरोजगार हो गए। भारत में तो मस्क ने ट्विटर की लगभग पूरी टीम को ही बाहर कर दिया था। हालांकि, अब निकाले गए कई कर्मचारियों को वापस बुलाया जा रहा है। बताया गया कि इनमें से कुछ कर्मचारियों को गलती से निकाल दिया गया था। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘कंपनी मैनेजमेंट ने कुछ लोगों को जल्दबाजी में निकाल दिया था। अब कंपनी को अहसास है कि मस्क के विजन को आगे बढ़ाने के लिए इन कर्मचारियों की जरूरत है।’

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 07, 2022 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें