---विज्ञापन---

बिजनेस

अमेरिका से ये 5 चीजें खरीदता है भारत; ट्रंप के टैरिफ से किसे नुकसान?

Donald Trump Tarrif Impact on India Top 5 Import Exports: अमेरिका ने भारत पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा करके कई लोगों की चिंता बढ़ा दी है। तो आइए जानते हैं अमेरिका और भारत के व्यापार में टैरिफ का नुकसान किसे उठाना पड़ सकता है?

Author Published By : Sakshi Pandey Updated: Mar 8, 2025 13:58
Donald Trump Tarrif Impact on India Top 5 Import Exports

Donald Trump Tarrif Top 5 Import Exports: पिछले कई दिनों से डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ कार्ड काफी चर्चा में है। संसद में पहले भाषण के दौरान ट्रंप ने 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में ट्रंप ने भारत को भी निशाने पर लिया है। ट्रंप का कहना है कि भारत हम पर 100% का टैरिफ लगाता है, इसलिए हम भी भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। हालांकि ट्रंप की शर्तों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने अमेरिकी समानों पर टैरिफ कम करने की बात कही है। मगर सवाल यह है कि अगर ट्रंप भारत पर टैरिफ लगाते हैं तो इससे देश को क्या नुकसान हो सकता है?

अमेरिका से भारत से आयात

प्रोडक्ट्स आयात मूल्य (लाख करोड़) टैरिफ
पेट्रोलियम क्रूड 9.51 7.5%-8%
गोल्ड 4.22  20%
पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स 2.79  7.5%-8%
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 2.33 2.5%-0.5%
कोयला और कोक 2.10   5%

यह भी पढ़ें- NSC vs FDs: ब्याज दर से लेकर टैक्स में छूट तक, निवेश के लिए क्या है सबसे बेहतर विकल्प?

---विज्ञापन---

अमेरिका में भारत के निर्यात

प्रोडक्ट्स निर्यात मूल्य टैरिफ
पेट्रोलियम 4.31 0%-0.75%
दवाइयां और फार्मा 1.49 0%-0.75%
टेलिकॉम उपकरण 1.46  0%
ज्वैलरी और ऑर्नामेंट्स 0.99  0%
इलेक्ट्रिक मशीनरी 0.92  0%

भारत और अमेरिका का ट्रेड

बता दें कि 2023-2024 में अमेरिका और भारत के बीच 129 बिलियन डॉलर यानी 10.42 लाख करोड़ के आसपास का व्यापार हुआ था। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी भारत और अमेरिका के व्यापार में सबसे ज्यादा फायदा भारत को ही होता है। पिछले साल के आंकड़ों की मानें तो भारत अमेरिका 3.67 लाख करोड़ की चीजें खरीदता (आयात) है तो वहीं अमेरिका को इसकी दोगुनी यानी 6.75 लाख करोड़ की चीजें बेचता (निर्यात) है। ऐसे में भारत को 3.07 लाख करोड़ का फायदा होता है।

भारत पर क्या असर?

अगर अमेरिका भारत पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाता है तो इससे अमेरिका में मिलने वाली भारतीय चीजें महंगी हो जाएंगी और अमेरिका के लोग मेड इन अमेरिका चीजों पर फोकस करेंगे। ऐसे में भारतीय कंपनियों को तगड़ा नुकसान हो सकता है। इससे रुपए की भी कमजोर होने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो इससे भारत को 7 बिलियन डॉलर (61 हजार करोड़) का नुकसान हो सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए क्या होंगे बदलाव? क्या अलाउंस पर भी दिखेगा असर

First published on: Mar 08, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें