TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

‘घरेलू उड़ानें सिर्फ 1350 रुपए से शुरू’, एयर इंडिया एक्सप्रेस का बंपर डिस्काउंट ऑफर

Air India Express Time to travel sale offer: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर किराए में भारी छूट के साथ सीमित अवधि की ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल शुरू की है. इस ऑफर के तहत घरेलू रूट्स पर टिकट 1,350 रुपए से शुरू हो रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर किराया 5,450 रुपए रखा गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

Air India Express Time to travel: अगर आप बेहतर ऑफर के इंतजार में अपनी यात्रा टाल रहे थे तो अब बुकिंग करने का सही समय है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर किराए में भारी छूट के साथ ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल शुरू की है. इस ऑफर के तहत घरेलू रूट्स पर टिकट 1,350 रुपए से शुरू हो रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर किराया 5,450 रुपए रखा गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इस सेल में अलग-अलग श्रेणियों के किराए पेश किए गए हैं. लाइट फेयर, जिसमें चेक-इन बैगेज शामिल नहीं है, घरेलू उड़ानों के लिए 1,350 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 5,450 रुपये से उपलब्ध है.

यात्रियों के लिए फायदेमंद माना जा रहा यह ऑफर

वहीं, स्टैंडर्ड बैगेज के साथ आने वाला वैल्यू फेयर घरेलू रूट्स पर 1,400 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर 5,550 रुपये से शुरू होता है. बिजनेस फेयर के तहत घरेलू उड़ानों के लिए किराया 8,300 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 8,500 रुपये से तय किया गया है. बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक यह ऑफर 16 जनवरी 2026 तक बुकिंग के लिए खुला है. रियायती किराए पर यात्रा की वैध अवधि 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 के बीच रखी गई है. यह ऑफर यात्रियों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Delhi-Dehradun expressway: पक्की हो गई है ओपन‍िंग डेट! टोल चार्ज से लेकर स्पीड लिमिट और रूट तक जानें सब कुछ यहां

---विज्ञापन---

अतिरिक्त बचत के कई विकल्प दे रही एयर इंडिया

एयर इंडिया एक्सप्रेस इस सेल के तहत अतिरिक्त बचत के कई विकल्प भी दे रही है. मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर और वेबसाइट पर नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर जीरो कन्वीनिएंस फीस ली जाएगी. लाइट फेयर के तहत बैगेज ऐड-ऑन भी उपलब्ध हैं, जिसमें घरेलू उड़ानों पर 15 किलो के लिए 1,500 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 किलो के लिए 2,500 रुपये शुल्क रखा गया है. इसके अलावा प्राइम और स्टैंडर्ड सीट्स तथा हॉट मील्स पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

बिजनेस क्लास किराए पर 25% तक अतिरिक्त छूट

खास यात्रियों के लिए भी अतिरिक्त लाभ तय किए गए हैं. एयरलाइन की लॉयल्टी स्कीम के तहत NeuPass सदस्य बिजनेस क्लास किराए पर 25 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों को विशेष किराए और जीरो कन्वीनिएंस फीस का लाभ मिलेगा. इसके अलावा चुनिंदा वीजा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर घरेलू उड़ानों पर 250 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 600 रुपये की इंस्टैंट छूट भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: UP वालों के ल‍िए खुशखबरी! भारत का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे अगले महीने खुलेगा; जानें रूट से लेकर टोल और स्‍पीड ल‍िमि‍ट तक


Topics:

---विज्ञापन---