TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

CNG, PNG की कीमतों में जल्द आएगी 10 फीसदी तक की कमी, केंद्र सरकार ने लिया ये फैसला

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण के फॉर्मूले में संशोधन को मंजूरी दे दी और सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की कटौती करने में मदद के लिए कैप या सीलिंग मूल्य लगाया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की […]

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण के फॉर्मूले में संशोधन को मंजूरी दे दी और सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की कटौती करने में मदद के लिए कैप या सीलिंग मूल्य लगाया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'विरासत या पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस, जिसे APM गैस के रूप में जाना जाता है, को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे चार अधिशेष देशों में गैस की कीमतों के लिए बेंचमार्क करने के बजाय आयातित कच्चे तेल की कीमत पर अनुक्रमित किया जाएगा।' APM गैस की कीमत भारत द्वारा आयात किए जाने वाले कच्चे तेल की टोकरी (कच्चे तेल की भारतीय टोकरी) की कीमत का 10 प्रतिशत होगी। हालांकि इस तरह की दर 6.5 अमेरिकी डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट पर कैप की जाएगी। 4 अमेरिकी डॉलर प्रति mmBtu का फ्लोर या बेस प्राइस भी होगा। और पढ़िएपोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर लगातार हो रही बढ़ोतरी, बैंक एफडी के रेटों से करें कंपेयर

CNG की कीमत में आएगी कमी

उन्होंने कहा कि सीलिंग प्राइस 8.57 डॉलर प्रति mmBtu की मौजूदा दर से कम है और इससे पाइप्ड कुकिंग गैस के साथ-साथ ऑटोमोबाइल को बेची जाने वाली सीएनजी की कीमतों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि पाइप वाली रसोई गैस की कीमतों में शहरों में 10 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी, जबकि सीएनजी में थोड़ी कम कमी देखी जाएगी। और पढ़िए PM Kisan FPO Yojana: 14वीं किस्त से पहले किसानों के खाते में आएंगे 15 लाख, ऐसे करें अप्लाई पाइप्ड कुकिंग गैस, जिसे पीएनजी कहा जाता है, और सीएनजी की दरें अगस्त 2022 तक एक वर्ष में 80 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। यह अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में तेजी के कारण बताया गया। इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये हो जाएगी। मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये की जगह 79 रुपये और पीएनजी की कीमत 54 रुपये की जगह 49 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.