---विज्ञापन---

CLOSING BELL: शेयर मार्केट में आज इन स्टॉस की बोली तूती, दूसरी तरफ इन ग्राहकों के लिए बुरी खबर!

Share Market: भारतीय सूचकांक एक और दिन व कारोबारी सत्र में हरे निशान पर बंद हुए हैं। भले ही शुरुआती कारोबार के दौरान दिखे कई प्रकार के लाभ शाम आते-आते पलट गए, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त की रफ्तार बनाए रखने में कामयाब रहे। बंद होने पर, बीएसई सेंसेक्स 184.54 अंक ऊपर 63,284.19 पर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 2, 2022 11:54
Share :

Share Market: भारतीय सूचकांक एक और दिन व कारोबारी सत्र में हरे निशान पर बंद हुए हैं। भले ही शुरुआती कारोबार के दौरान दिखे कई प्रकार के लाभ शाम आते-आते पलट गए, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त की रफ्तार बनाए रखने में कामयाब रहे। बंद होने पर, बीएसई सेंसेक्स 184.54 अंक ऊपर 63,284.19 पर और एनएसई निफ्टी 42.50 अंक बढ़कर 18,880.85 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

---विज्ञापन---
  • अल्ट्राटेक सीमेंट: 2.92 फीसदी
  • टाटा स्टील: 2.69 फीसदी
  • टीसीएस: 2.38 फीसदी
  • टेक महिंद्रा: 2.21 फीसदी
  • विप्रो: 1.56 फीसदी
  • इंफोसिस: 1.47 फीसदी

Gold Price Update: सोना 3000 रुपये भी ज्यादा हुआ सस्ता, अब 31111 रुपये में खरीदें 10 ग्राम

सेंसेक्स टॉप लूजर

---विज्ञापन---
  • आईसीआईसीआई बैंक: -1.51 फीसदी
  • एमएंडएम: -1.42 फीसदी
  • पावर ग्रिड कॉर्प: -0.98 फीसदी
  • एचयूएल: -0.54 फीसदी
  • टाइटन कंपनी: -0.41 फीसदी

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • टाटा स्टील: 2.88 फीसदी
  • हिंडाल्को: 2.82 प्रतिशत
  • अल्ट्राटेक सीमेंट: 2.78 फीसदी
  • टीसीएस: 2.50 फीसदी
  • ग्रासिम: 2.28 फीसदी
  • टेक महिंद्रा: 2.27 फीसदी

SBI Customers Alert: अब ATM से पैसे निकालने के लिए लागू हुआ एक नया रूल! जल्द देखें पूरा प्रोसेस

निफ्टी टॉप लूजर

  • यूपीएल: -1.37 प्रतिशत
  • आयशर मोटर्स: -1.35 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: -1.33 फीसदी
  • सिप्ला: -1.29 प्रतिशत
  • बजाज ऑटो: -1.15 फीसदी

और पढ़िए बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 01, 2022 06:34 PM
संबंधित खबरें