---विज्ञापन---

भारत ने दिया चीन को करारा झटका, सरकार की मुहिम लाई रंग

भारत की एक चाल से चीन के होश उड़ गए हैं। इसके अलावा सरकार को सभी देशवासियों का साथ मिला रहा है। जिससे चीन परेशान दिखाई दे रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 19, 2023 11:08
Share :
china, india, business, product, export, import,
Photo Credit: Google

Festive Season Sale 2023: भारत इस समय त्यौहार के माहौल में रंग हुआ है। देश में नवरात्र चल रहे हैं। साथ में जमकर हो रही है खरीदारी। इसी बीच कुछ ऐसा हो रहा है जिससे चीन परेशान दिखाई दे रहा है। लेकिन भारत लगातार आगे बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल इंडियन मार्केट से चीनी प्रोडक्ट्स इस समय गायब नजर आ रहे हैं। जिससे पड़ोसी मुल्क से धड़कनें बढ़ गईं हैं। भारतीय इस समय देश में बने सामान की खरीदारी कर रहे हैं।

देश में दिखी चीन के प्रोडक्ट्स की डिमांड में कमी

जैसा आप जानते हैं कि देश में एक साथ कई सेल चल रहीं हैं। साथ में ऑनलाइन कंपनियां इस सेल के जरिए पिछले सीजन के रिकॉर्ड को तोड़ती जा रहीं हैं। पर रिकॉर्ड टूट रहे हैं भारत में बने सामानों को लेकर। जी हां। अगर आंकड़ों की माने तो इस साल चीन के आइट्म्स को कोई लेना ही नहीं चाह रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल की बात करें तो पिछले सीजन के मुकाबले इस बार चीन के प्रोडक्ट्स की डिमांड में 30 से 35 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-  एक्शन में RBI, BOB के बाद दो बड़े बैंक पर लगी 16.14 करोड़ की पेनल्टी, नहीं मान रहे नियम

टॉय इंडस्ट्री हो रही है मजबूत

इसके उलट इस बार भारतीय प्रोडक्ट्स पोर्टल पर 42 फीसदी ज्यादा लिस्ट हुए है। कैटेगरी में टॉय के साथ लाइटिंगके सामान शामिल है। यानी भारत की टॉय इंडस्ट्री ने तेजी पकड़ ली है। सरकार की तरफ से कई PLI स्कीम टॉय इंडस्ट्री के लिए शुरू की थीं, जिसका फायदा अब मिलना शुरू हो गया है।

---विज्ञापन---

सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ के साथ, ‘मेक इन इंडिया’ का रहा है जलवा

वहीं लाइटिंग की बात करें तो कुछ साल पहले तक चीन का दबदबा इस बाजार पर हुआ करता था। लेकिन अब लाइटिंग में भारत ने अपने आप को आत्मनिर्भर बना लिया है। इस साल लाइटिंग के प्रोडक्ट्स में भारत का 45 फीसदी ग्रोथ बढ़ी है। जिसका मतलब ये हुआ कि सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ के साथ, ‘मेक इन इंडिया’ की महिम रंग ला रही है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 19, 2023 11:08 AM
संबंधित खबरें