TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Indian Railway: यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल! दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें रिशेड्यूल, यहां देखें लिस्ट

Reschedule Train List: भारतीय रेलवे ने त्योहार को देखते हुए 7 हजार से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया। अब त्योहार के बाद यात्रियों की वापसी के लिए भी रेलवे कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

Reschedule Train List: देश में त्योहारी सीजन बीत चुका है, इसके बाद लोगों का अपने काम पर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके लिए रेलवे रोज कई नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जो यात्री अपने घर से काम पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं उसको ये खबर निराश कर सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक, के स्टेशनों से 25 फेस्टिवल सीजन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

किन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल?

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के महरौली स्टेशन यार्ड पर प्वाइंट रिन्यूवल का काम चल रहा है। इसकी वजह से ही दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि यहां से 25 में से 15 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जिनका समय कुछ इस तरह से रहेगा: गाड़ी संख्या- 12558, जिसका संचालन आनन्द विहार टर्मिनस से 19 और 24 नवंबर को 90 मिनट के अंतर से चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या- 15035, दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस दिल्ली से 60 मिनट के अंतर से चलेगी। गाड़ी संख्या- 14008, 19 नवंबर, आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 60 मिनट के अंतर से संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या- 14016, 24 नवंबर, आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 60 मिनट के अंतर से चलेगी। गाड़ी संख्या- 12524, 24 नवंबर, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 90 मिनट के अंतर से चलेगी। गाड़ी संख्या- 15910, 4, 19, 25 दिसंबर, लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट के अंतर से चलेगी। गाड़ी संख्या- 12583, 20 और 26 दिसंबर, लखनऊ जं.-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट के अंतर से चलेगी। गाड़ी संख्या- 15273, 19, 25 दिसंबर, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट के अंतर से चलेगी। गाड़ी संख्या- 22541, 19 दिसंबर, बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट के अंतर से संचालन। गाड़ी संख्या- 15057, 19 दिसंबर, गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट के अंतर से चलेगी।

आज से इन ट्रेनों का हो रहा संचालन

गाड़ी संख्या- 09112, गोरखपुर-वड़ोदरा गाड़ी, प्रस्थान का समय- 05.00 बजे गाड़ी संख्या- 09044, गोरखपुर-दहानू रोड गाड़ी, प्रस्थान का समय- 13.00 बजे गाड़ी संख्या- 01080, गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, प्रस्थान का समय- 14.30 बजे गाड़ी संख्या- 05005, गोरखपुर-अमृतसर गाड़ी, गाड़ी संख्या- 14.40 बजे गाड़ी संख्या- 04043, गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल, प्रस्थान का समय- 17.25 बजे गाड़ी संख्या- 01416 गोरखपुर-पुणे गाड़ी, प्रस्थान का समय- 17.30 बजे ये भी पढ़ें: PM मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात! यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी सस्ती दवाएं


Topics:

---विज्ञापन---