Chhath Puja Special Train: त्योहार को देखते हुए रेलवे ने 7 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। इस ट्रेनों का रोज संचालन किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनें कई राज्यों और प्रमुख शहरों के बीच चलाई जा रही हैं। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों के फेरों में भी बढ़ोतरी की है, ताकि यात्री समय से अपने घर पहुंच सके। 6 नवंबर से रेलवे कई नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जिसमें नई गरीब रथ का भी नाम शामिल है।
गरीब रथ का संचालन
छठ पर बिहार और झारखंड के यात्रियों के लिए रेलवे ने नई गरीब रथ एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया। गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन आज यानी 6 नवंबर से किया जा रहा है। ये ट्रेन से कई बड़े शहरों को जोड़ने का काम करेगी। गरीब रथ धनबाद से शाम 6:40 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 9:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग, राजगीर, बिहार शरीफ, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा में रुकती हुई चलेगी।
ये भी पढ़ें: Chhath Special Trains की लिस्ट देखें जो आज से शुरू, तुरंत करें टिकट बुक
6 नवंबर से चलने वाली अन्य ट्रेनें (दिल्ली)
गाड़ी संख्या- 04060, आनंद विहार टर्मिनल - जयनगर स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 10:30
गाड़ी संख्या- 04036, नई दिल्ली - भागलपुर स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 12:00
गाड़ी संख्या- 05112, नई दिल्ली - छपरा स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 12:50
गाड़ी संख्या- 02394, नई दिल्ली- पटना स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 13:20
बिहार से स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 04693, जयनगर - लुधियाना स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 10:05
गाड़ी संख्या- 01482, दानापुर - पुणे स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 10:45
गाड़ी संख्या- 05293, मुजफ्फरपुर - सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 10:45
गाड़ी संख्या- 03483, भागलपुर - नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 11:00