TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

भारत की पहली बुलेट ट्रेन का रूट और स्पीड कितनी होगी? कहां होगी डिजाइन

Bullet Train India Route And Speed: अगर आप भी बुलेट ट्रेन का सफर करने का सपना देख रहे हैं, तो यह जल्द पूरा होने वाला है। भारत में जल्द स्वदेशी बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है। जानें भारतीय बुलेट ट्रेन की स्पीड और रूट।

Bullet Train India Route And Speed Indian Railways
Bullet Train India Route And Speed: देशभर में कई रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है। इस बीच भारत की जमीन पर जल्द स्वदेशी बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है। कहा जा अहा है कि यह ट्रेन भारत की सबसे तेज रेल होगी। जानें कितनी स्पीड से किस रूट पर दौड़ेगी स्वदेशी बुलेट ट्रेन?

क्या होगा रूट और स्पीड?

आपको बता दें कि भारत इस समय जापान की तकनीक की मदद से बुलेट ट्रेन तैयार कर रहा है। यह ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी। इसके साथ-साथ यह 320 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। ऐसी खबर है कि इस रूट पर शिनकानसेन E5 सीरीज की ट्रेन उतारने पर विचार किया जा रहा है। यह ट्रेन 250 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा की स्पीड पर चलती है।

भारत की सबसे तेज ट्रेन

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि इस ट्रेन को वंदे भारत प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जो पहले ही 220 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार छू सकती है। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में इसका डिजाइन का काम चल रहा है। रिपोर्ट में अधिकारी ले हवाले से बताया गया कि यह ट्रेन इस समय भारत में चल रहीं बाकी ट्रेनों से तेज होगी।

कहां-कहां चलेगी बुलेट ट्रेन?

रिपोर्ट के मुताबिक, मेक इन इंडिया बुलेट ट्रेन उत्तर, दक्षिण और पूर्वी कॉरिडोर में चलेगी। इसका ऐलान कुछ समय पहले ही किया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---