TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Budget Expectation: सस्‍ता एजुकेशन, लोन और स्‍क‍िल डेवलपमेंट… श‍िक्षा क्षेत्र को क्‍या है बजट से उम्‍मीदें

पढ़ेगा इंड‍िया, तभी तो बढ़ेगा इंड‍िया... ये टैग लाइन सुनी होगी आपने. वास्‍तव‍िकता में इंड‍िया का युवा तब पढ़ पाएगा, जब पढ़ाई सस्‍ती होगी. ऐसे में श‍िक्षा जगत को इस बार बजट से क्‍या-क्‍या उम्‍मीदें हैं, आइये जानते हैं...

श‍िक्षा क्षेत्र को क्‍या हैं बजट से उम्‍मीदें

Budget 2026 Expectation: क‍िसी भी देश के व‍िकास के ल‍िए श‍िक्षा एक फाउंडेशन की तरह काम करता है. लेक‍िन आज एजुकेशन स‍िस्‍टम और सेक्‍टर दोनों ही बहुत बदल गए हैं. इस बदलाव के साथ श‍िक्षा के क्षेत्र की जरूरतें भी बदल गई हैं. आज के श‍िक्षा क्षेत्र को स‍िर्फ क‍िताबों की नहीं, बल्‍क‍ि एडवांस AI की भी जरूरत है. स्‍क‍िल डेवलपमेंट से लेकर एम्‍प्‍लॉयब‍िलि‍टी आद‍ि जैसी चीजों पर भी ध्‍यान देना जरूरी है. लि‍हाजा, इस बार बजट से एजुकेशन सेक्‍टर को बहुत सी ऐसी उम्‍मीदें हैं, जो उन्‍हें कई आयामों पर आगे लेकर जाएंगी. आइये जानते हैं क‍ि इस बार श‍िक्षा क्षेत्र की बजट से क्‍या-क्‍या उम्‍मीदें हैं:

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्‍या इस बार बजट में बढ़ेगी पीएम किसान योजना की राशि, फरवरी में क‍ितनी आएगी क‍िस्‍त

---विज्ञापन---

क्‍या है एजुकेशन सेक्‍टर की बजट से उम्‍मीदें

उच्च शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट
सस्ता एजुकेशन लोन:
मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए शिक्षा ऋण (Education Loan) की ब्याज दरों को कम करने और छात्रवृत्ति (Scholarship) का दायरा बढ़ाने की मांग की गई है.

---विज्ञापन---

इंटर्नशिप और जॉब रेडी स्किल्स: बजट 2025 की 'इंटर्नशिप स्कीम' को और विस्तार देते हुए कॉर्पोरेट और शिक्षण संस्थानों के बीच तालमेल बिठाने के लिए इंसेंटिव की उम्मीद है.

प्रदूषण संकट से लेकर कैंसर केयर तक, हेल्‍थ सेक्‍टर को Budget से चाह‍िए ये सपोर्ट

GST में कटौती की मांग
18% से 5% का सफर: अभ्‍ीा शैक्षिक सेवाओं और किताबों से जुड़े कई इनपुट्स पर 18% GST लगता है. एजुकेशन सेक्‍टर ने डिजिटल लर्निंग टूल्स और रिसर्च उपकरणों पर इसे घटाकर 5% करने की मांग की है ताकि पढ़ाई सस्ती हो सके.

AI और डिजिटल लर्निंग पर फोकस
सरकार ने 2026-27 सेशन से कक्षा 3 से ऊपर के छात्रों के लिए AI पाठ्यक्रम अनिवार्य करने की योजना बनाई है. बजट से इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल लैब बनाने के ल‍िए खास फंड की उम्मीद है.

क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्‍ध कराने की भी कोश‍िश की जा सकती है. डिजिटल लर्निंग को स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए एडटेक स्टार्टअप्स को टैक्स में छूट मिल सकती है.


Topics:

---विज्ञापन---