TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

Budget 2026: पिछले 5 साल में रेलवे को कितना फंड मिला? इस साल क‍ितना म‍िल सकता है?

जैसे-जैसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करने की तैयारी कर रही हैं, उम्मीदें बढ़ रही हैं कि रेलवे एक बार फिर सरकार के कैपिटल खर्च को बढ़ाने में एक अहम हिस्सा रहेगा, जो बड़े विकसित भारत 2047 विजन के साथ जुड़ा हुआ है.

रेलवे को इस बार बजट में क‍ितना फंड एलोकेट हो सकता है, जानें

Rail Budget 2026: भारतीय रेलवे के लिए पिछले 5 साल ऐतिहासिक रहे हैं, जिसमें बजट आवंटन में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है. सरकार ने रेलवे को आधुनिक और सुरक्षित बनाने के लिए अपने खजाने के द्वार खोल दिए हैं. रेलवे के बजट में पिछले 5 वर्षों में करीब 73% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आइये जानते हैं क‍ि प‍िछले 5 साल में सरकार ने रेलवे को क‍ितना फंड एलोकेट क‍िया है.

Budget Expectation 2026: ग्रीन इकॉनमी के लिए रीसाइक्लेबल कचरे पर GST में राहत देने की मांग

---विज्ञापन---

पिछले 5 साल में रेलवे का बजट

  • साल 2021-22 में 2.15 लाख करोड़ रुपये का बजट म‍िला. ये आवंटन कोविड के बाद सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर के ल‍िए था.
  • साल 2022-23 में 2.45 लाख करोड़ रुपये का बजट म‍िला. ये आवंटन ट्रैक का दोहरीकरण और बिजलीकरण के ल‍िए था.
  • साल 2023-24 में 2.40 लाख करोड़ रुपये का बजट म‍िला, जो वंदे भारत और अमृत भारत स्टेशन योजना के ल‍िए था.
  • साल 2024-25 (Revised) में 5.43 लाख करोड़ रुपये का बजट म‍िला. ये आवंटन भारी पूंजीगत व्यय (Capex) और सुरक्षा के ल‍िए द‍िया गया.
  • साल 2025-26 (Budget Estimate) में 5.64 लाख करोड़ रुपये का बजट म‍िला. ये आवंटन कवच (Safety) और नई ट्रेनों का निर्माण के ल‍िए हुआ.

Budget 2026: भारत के रेंटल हाउसिंग के लिए क्‍या है बजट 2026 की विशलिस्ट

---विज्ञापन---

बजट 2026 से क्या हैं उम्मीदें?
एक्सपर्ट्स और सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस साल (FY 2026-27) के लिए रेलवे को 2.75 लाख करोड़ रुपये से 3.00 लाख करोड़ रुपये के बीच केवल पूंजीगत व्यय मिल सकता है. कुल बजट आवंटन के 6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की संभावना है.

Budget 2026: Gold Loan को लेकर हो सकते हैं 4 बड़े अपडेट, जानें क्‍या बदल सकता है

इस बार पैसा कहां खर्च होगा?
सुरक्षा पर खर्च :
इस बार का सबसे बड़ा हिस्सा कवच (Kavach) एंटी-कोलिजन सिस्टम को पूरे देश में लागू करने के लिए आवंटित किया जा सकता है. हालिया रेल हादसों के बाद सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

नई वंदे भारत ट्रेनें: 400 से ज्यादा नई वंदे भारत और वंदे स्लीपर ट्रेनों के निर्माण के लिए भारी फंड मिल सकता है.

बुलेट ट्रेन (NHSRCL): मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की रफ्तार बढ़ाने के लिए विशेष फंड मिलने की उम्मीद है.

Budget Expectation: सस्‍ता एजुकेशन, लोन और स्‍क‍िल डेवलपमेंट… श‍िक्षा क्षेत्र को क्‍या है बजट से उम्‍मीदें

अमृत भारत स्टेशन: देश के 1300 से अधिक छोटे-बड़े स्टेशनों के रीडेवलपमेंट के अगले चरण के लिए पैसा आवंटित होगा.

1 फरवरी को आने वाले बजट में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सरकार यात्री किराये में बिना बढ़ोतरी किए 'कवच' जैसे महंगे सुरक्षा सिस्टम को कितनी जल्दी पूरे देश में लगा पाती है.


Topics:

---विज्ञापन---