Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में लगातार पांच संघीय बजट पेश करने के लिए मंत्रियों की चुनिंदा लीग में शामिल हो गई हैं। ऐसा करने वाली सीतारमण केवल छठी वित्त मंत्री हैं, जो मनमोहन सिंह, अरुण जेटली और पी चिदंबरम जैसे मंत्रियों की लीग में शामिल हुई हैं। अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए सीतारमण का बजट 2019 के बाद से उनका पांचवां सीधा बजट है।
लगातार पांच वर्षों तक वार्षिक बजट पेश करने वाले अन्य वित्त मंत्रियों में अरुण जेटली, पी चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई हैं।
औरपढ़िए – बढ़ेगा रेलवे का बजट, पूरे होंगे अधूरे प्रोजेक्ट, क्या ट्रेनों की संख्या में होगा इजाफा?
पीयूष गोयल ने भी किया था बजट पेश
2014 में मोदी सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद जेटली ने 2014-15 से 2018-19 तक लगातार पांच बजट पेश किए। 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पीयूष गोयल द्वारा पेश किया गया था, जो जेटली के खराब स्वास्थ्य के कारण अतिरिक्त पोर्टफोलियो संभाल रहे थे।
सीतारमण ने मोदी 2.0 सरकार में वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाला और तब से अभी तक कमान उनके ही हाथ में है। सीतारमण के तहत, भारत ने गरीबों के लिए घोषित नीतिगत उपायों की एक श्रृंखला के साथ कोविड महामारी का सामना किया और सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था और विश्व अर्थव्यवस्था में एक 'उज्ज्वल स्थान' के अपने टैग को जारी रखा।
औरपढ़िए – संसद में बजट पेश कर रहीं हैं निर्मला सीतारमण, बोलीं- कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ किया जाएगा
इंदिरा गांधी के बाद सीतारमण का नाम
2019 में, इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली सीतारमण दूसरी महिला बनीं, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था। यूपीए सरकार में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने 2004-05 से 2008-09 तक लगातार पांच बजट पेश किए थे।
औरपढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें