---विज्ञापन---

BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सालों का इंतजार हुआ पूरा

BSNL अपने ग्राहकों के लिए कमाल करने जा रही है। अब स्लो नेट की समस्या से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 29, 2023 11:07
Share :
BSNL 4G latest news, bsnl 4g launch date, BSNL 4G Launch Date Hindi,
Photo Credit: Google

BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सालों का इंतजार हुआ पूरा, जी हां, BSNL आखिरकार वो तकनीक अपने पास ले आई है जिसका इंतजार लंबे समय से ग्राहक कर रहे थे। BSNL अब 4G की स्पीड अपने ग्राहकों को देने जा रहा है। कंपनी की तरफ से इसके बारे में जानकारी दी है कि आने वाले कुछ ही महीनों में BSNL पूरे भारत में 4G की सर्विस शुरु कर देगा। यानी अगर आप BSNL की सिम का इस्तेमाल करते हैं, और स्लो स्पीड से परेशान थे, अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

जून 2024 तक भारत में फैल जाएगा BSNL का 4G

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि दिसंबर 2023 से छोटे स्तर पर इसकी शुरुआत पंजाब से की जाएगी। इसके बाद जून 2024 से पूरे भारत देश में इसे लागू कर दिया जाएगा। कंपनी ने 200 जगह पर इसके लिए टेस्टिंग कर ली गई है। अब पंजाब में 3000 जगह पर इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद कंपनी धीरे-धीरे 15,000 जगहों तक इसे ले जाना चाहेगी।

---विज्ञापन---

5G पर भी हो रहा है काम

एक तरफ जहां 4G सर्विस पर काम BSNL कर रही है, वहीं दूसरी तरफ 5G के लिए भी प्लान तैयार हो रहा है। जून 2024 के बाद जैसे ही 4G आ जाएगा, वैसे ही 5G को लाने के लिए तैयारी तय हो जाएगी। कंपनी के पास पहले से 5G के लिए स्पेक्ट्रम मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें – Tata के हाथ आते ही सस्ता मिलेगा iPhone!, सरकार ने तैयार किया जबरदस्त प्लान!

---विज्ञापन---

4G के लिए  TCS कर रही है मदद

बीएसएनएल की मदद टीसीएस कर रही है। इसके लिए टीसीएस को BSNL की तरफ से 19,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर भी मिल चुके हैं। ये तकनीक ऐसी है जो कि बिना किसी समस्या के 5G में बदली जा सकती है।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 29, 2023 11:07 AM
संबंधित खबरें