TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Black note: 10 रुपये के काले नोट की कीमत आसमान पर! आपके पास है तो ऐसे बेचें और बन जाएं धनवान

Black note: आर्थिक संकट कब किसी के जीवन में आ जाए, यह कोई नहीं कह सकता, लेकिन तुरंत पैसा कहां से मिलेगा इस बात की जानकारी हम आपको दे सकते हैं। दरअसल, कुछ खास फीचर्स वाले 10 रुपये के पुराने नोट बेचकर ऑनलाइन 25,000 रुपये तक कमाई करने का मौका है। आपकी गुल्लक या वॉलेट […]

Black note: आर्थिक संकट कब किसी के जीवन में आ जाए, यह कोई नहीं कह सकता, लेकिन तुरंत पैसा कहां से मिलेगा इस बात की जानकारी हम आपको दे सकते हैं। दरअसल, कुछ खास फीचर्स वाले 10 रुपये के पुराने नोट बेचकर ऑनलाइन 25,000 रुपये तक कमाई करने का मौका है। आपकी गुल्लक या वॉलेट में रखा 10 रुपये का एक पुराना नोट कुछ ही मिनटों में बिना कहीं जाए 25,000 रुपये ला सकता है। Coinbazzar जैसे प्लेटफॉर्म यूनिक और पुराने नोट रखने वाले लोगों को इसे ऑनलाइन बेचने और पैसा कमाने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

नोट में होनी चाहिए ये बातें

हालांकि, 20,000 रुपये तक पाने के लिए 10 रुपये के नोट में कुछ विशेषताएं होनी चाहिए। नोट के एक तरफ अशोक स्तंभ और दूसरी तरफ नाव छपी होनी चाहिए। नोट भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान वर्ष 1943 में जारी किया गया था। नोट पर आरबीआई के तत्कालीन गवर्नर सीडी देशमुख के हस्ताक्षर होने चाहिए। इसके अलावा नोट के पीछे की तरफ दोनों सिरों पर अंग्रेजी भाषा में 10 रुपए लिखा होना चाहिए। और पढ़िए –BBC office income tax survey: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन का नेट वर्थ कितना है? यदि आपके पास इन सुविधाओं के साथ 10 रुपये का नोट है, तो आप इसे Coinbazzar प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बेच सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर खरीदार दुर्लभ पुराने नोट और सिक्के पाने के लिए हजारों का भुगतान करते हैं।

जानिए कैसे बिकते है पुराने नोट और सिक्के

Coinbazzar के अलावा और भी साइट हैं। जैसे Www.Ebay.Com पोर्टल पर जाकर आप सेलर के तौर पर अपने आप को रजिस्टर कर लें। इसके बाद अपने नोट की जानकारी और फोटो वेबसाइट पर डालें। अब जो भी व्यक्ति आपके नोट को खरीदना चाहेगा वह आपसे संपर्क करेगा और इस तरह आप आसानी से अपने नोट को बेच पाएंगे। ऐसे नोट्स को बेचने के लिए आप coinbazzar.com की ऑनलाइन साइट पर विजिट करें, जहां बतौर सेलर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप नोट की तस्वीर को अपलोड करके सेल पर लगा सकते हैं। इस प्रोसेस के बाद नोट लेने के लिए लोग आपसे संपर्क करेंगे और आप घर बैठे ही इसे बेच सकते हैं। और पढ़िए –LIC Policy: बंद होने वाली है मोटी रकम बनाने वाली LIC की ये स्कीम, कब है लास्ट डेट? जल्द सभी डिटेल्स देखें वहीं, आपको OLX ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाना होगा, जहां जाकर खुद को सेलर की तरह रजिस्टर करना होगा। इसके बाद नोट के दोनों तरफ की फोटो लेकर अपलोड करनी होगी। इसके साथ अपनी सारी डिटेल भरनी होगी। जब कोई उस नोट को खरीदना चाहेगा। वह यह फोटो देखकर आपसे खुद संपर्क करेगा। इसके आलावा quickr, ebay, indiancoinmill, Indiamart जैसे App पर नोट बेच जा सकते हैं। और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.