TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Bank Stock Price: इस बैंक का शेयर दे सकता है बंपर कमाई का मौका, मिल सकता है 26% तक रिटर्न

Bank Stock Price: आम आदमी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने लगे हैं। अपने मेहनत की कमाई को मीडिल क्लास काफी सोच-विचार कर शेयर में डालती है। अगर आज के शेयर बाजार की बात करें तो HDFC Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। HDFC बैंक के शेयर अच्छे रिटर्न दे […]

Bank Stock Price: आम आदमी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने लगे हैं। अपने मेहनत की कमाई को मीडिल क्लास काफी सोच-विचार कर शेयर में डालती है। अगर आज के शेयर बाजार की बात करें तो HDFC Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। HDFC बैंक के शेयर अच्छे रिटर्न दे रहे हैं। शेयर इंट्राडे में करीब 1।5 फीसदी मजबूत होकर 1621 रुपये पर पहुंच गया। जबकि शुक्रवार को यह 1601 रुपये पर बंद हुआ था। और पढ़िए – 7th Pay Commission: उल्टी गिनती शुरू, आज से ठीक 15 दिन बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा

HDFC Bank के शेयरों में उछाल

HDFC Bank ने अपना वित्तीय मुनाफा शेयर किया, जिससे बाजार में उसके शेयर में तेजी आई है। बैंक का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा है तो एसेट क्‍वालिटी भी बेहतर हुई। बैंक के शेयर में पिछले 1 साल में तेजी देखी गई है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1930 रुपये का दिया है। HDFC Bank का मुनाफा दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में 18.5 फीसदी बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 10,342.2 करोड़ रुपये था। बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। और पढ़िए – Revised FDs Rate: वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिर आई अच्छी खबर, अब इस नामी बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दरें

आगे भी मिलता रहेगा मुनाफा

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि HDFC Bank के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। कोर PPoP और NII में ग्रोथ रही है। मार्जिन स्‍टेबल बना हुआ है। रिटेल सेग्‍मेंट से बूस्‍ट मिलने से लोन ग्रोथ मजबूत रहा है। कमर्शियल और रूरल बैंकिंग में अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिली है। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने HDFC Bank में 1840 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने शेयर में 1601 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है।

एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

शेयर मार्केट के एक्सपर्ट कहना है कि बैंक की एसेट क्‍वालिटी बेहतर हो रही है, रीस्‍ट्रक्‍चर बुक मॉडरेट हुआ है। PCR हेल्‍दी है और प्रोविजनिंग बफर एसेट क्‍वालिटी को सपोर्ट कर रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि FY22-25 के दौरान बैंक के PAT में 19 फीसदी CAGR ग्रोथ रहेगी। और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.