BOB Q2 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा ये वो बैंक है जो पिछले 1 महीने से सुर्खियों में बना हुआ है। जहां पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने इस बैंक के मोबाइल एप 'वर्ल्ड बैंक' पर रोक लगा दी थी, यानी नए कस्टमर इसके साथ नहीं जुड़ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अब अपने क्वार्टर 2 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इन रिजल्ट से बड़ौदा बैंक का भविष्य तय होगा। इसलिए अगर आप इस बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
ऐसा रहा है रिजल्ट
दरअसल नेट प्रॉफिट में बैंक ऑफ बड़ौदा को 28 फीसदी का नेट प्रॉफिट में जंप हुआ है। ये हम ईयर टू ईयर आपको बता रहे हैं। इस शानदार उछाल के साथ बैंक का नेट प्रॉफिट 4,253 करोड़ रुपए रहा है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी खबर ये है कि बैंक के एनपीए यानी नॉन परफॉर्मिंग असेट्स भी डाउन हुए हैं। 2 फीसदी की गिरावट उसमें देखी गई है। इसका साफ मतलब है कि जो लोन बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है उसकी रिकवरी भी अच्छी खासी हो पा रही है। इस खबर के आने के बाद शेयर मार्केट में तो हल्ला मचेगा, ऐसा समझा जा रहा था, पर ऐसा कुछ हो नहीं पाया।
मार्केट में नहीं बना पाया भरोसा
आज बैंक ऑफ़ बड़ौदा का शेयर 1.68 फीसदी गिरावट के साथ खुला। यानी निवेशक अभी भी बिकावाली इस शेयर में कर रहे हैं। ऐसा ही चलता रहा तो एक महीने के लो प्राइस तक ये शेयर पहुंच सकता है। हालांकि फ्यूचर बैंक का शानदार रह सकता है। भविष्य की करें तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने जिस तरीके से नेट प्रॉफिट कमाया है, साथ में आरबीआई की कार्यवाही के बाद खुद एक्शन लिए हैं, बड़े-बड़े अधिकारियों की छुट्टी की है। लग रहा है कि बैंक पर एक बार फिर से भरोसा ईने वाले 2 क्वार्टर में बन सकता है।
यह भी पढ़ें- SBI के साथ हुआ खेल! 2600 करोड़ का लग गया झटका
क्या करें नए ग्राहक?
ऐसे में अगर आप फ्रेश एंट्री बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर में करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। लेकिन हां, आपको एंट्री लॉन्ग टर्म के लिए करनी होगी। शॉर्ट टर्म में अभी हो सकता है कि शेयर ऊपर-नीचे आपको ट्रेड करता हुआ दिखाई दे। लेकिन पिछले 6 महीने में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने निवेशकों को 7.05 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी सारी मुश्किलों के बाद भी शेयर अच्छा कमाल लॉन्ग टर्म में कर रहा है।