TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bank Holiday: क्रिसमस ईव के कारण क्‍या बुधवार को बंद रहेंगे बैंक? चेक कर लें ल‍िस्‍ट में अपने शहर का नाम

Bank Holidays December 2025: क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. क्रिसमस ईव उससे एक दिन पहले, 24 दिसंबर को मनाया जाता है. तो, आइए जानते हैं कि क्रिसमस ईव की वजह से 24 द‍िसंबर को किन शहरों में बैंक बंद हैं.

बुधवार को आपके शहर में बैंक बंद हैं या ओपन हैं? जानें

Bank Holidays December 2025: अगर आप कल बैंक जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको बता दें क‍ि कल क्र‍िसमस ईव है और इस मौके पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसल‍िए बैंक जाने से पहले अपने शहर की हॉलीडे ल‍िस्‍ट (bank holidays List) जरूर चेक कर लें. र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) हर महीने की ड‍िटेल हॉलीडे ल‍िस्‍ट जारी करता है, ज‍िसमें तारीख के साथ ये भी बताया जाता है क‍ि छुट्टी क्‍यों रखी गई है. क्र‍िसमस (Christmas) 2 द‍िसंबर है आर उससे पहले 24 द‍िसंबर को क्र‍िसमस ईव (Christmas Eve) होता है. इस मौके पर कुछ शहरों में बैंकों की छुट्टी रखी गई है. जान‍िये आपके शहर में बैंक ओपन हैं या बंद हैं.

यह भी पढ़ें : आपके बैंक, सोशल मीडिया अकाउंट्स पर है इनकम टैक्‍स की नजर? फैक्ट चेक में सामने आई सच्‍चाई

---विज्ञापन---

इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक:

क्रिसमस ईव की वजह से कल, बुधवार, 24 दिसंबर को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे.

---विज्ञापन---

  • नागालैंड
  • मेघालय
  • मिजोरम

इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में, अगर आप इन तीनों शहरों में रहते हैं तो कल बैंक जाने का प्लान न बनाएं.नागालैंड, मेघालय और मिजोरम को छोड़कर देश के सभी राज्यों और शहरों में कल बैंक खुले रहेंगे. इसलिए, अगर आप दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों में रहते हैं, तो आप कल बैंक जा सकते हैं. क्रिसमस की वजह से 25 दिसंबर को सभी राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहेंगे.

25 दिसंबर 2025
क्रिसमस के मौके पर आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, दिल्ली समेत सभी राज्‍यों में बैंकों की छुट्टी रह सकती है.

26 दिसंबर 2025
शुक्रवार को मेघालय, मिजोरम, तेलंगाना में छुट्टी रहेगी.

26 दिसंबर 2025
शुक्रवार को शहीद उधम सिंह जयंती के मौके पर हरियाणा के बैंक बंद रहेंगे.

27 दिसंबर 2025
शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के मौके पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांक‍ि 27 द‍िसंबर को चौथा शन‍िवार भी है. इस वजह से भी बैंक बंद रहेंगे.

30 दिसंबर 2025
मंगलवार को यू कियांग नांगबाह के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

30 दिसंबर 2025
बुधवार को तमु लोसर की वजह से सिक्किम के बैंक बंद रहेंगे.

31 दिसंबर 2025
बुधवार को नए साल के मौके पर मिजोरम, मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---