TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

दीवाली से पहले ग्राहकों के लिए बुरी खबर, इन बैंकों ने उधार दरों में संशोधन कर लोन EMIs को बढ़ाया

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली एसबीआई और निजी ऋणदाताओं कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक ने फंड आधारित उधार दर (एमसीएलआर) की सीमांत लागत के तहत अपनी उधार दरों को संशोधित किया है, जिससे उपभोक्ता ऋण जैसे व्यक्तिगत, घर और ऑटो महंगा हो गया है। अभी पढ़ें – PM Kisan Samman Sammelan 2022: किसानों के लिए […]

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली एसबीआई और निजी ऋणदाताओं कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक ने फंड आधारित उधार दर (एमसीएलआर) की सीमांत लागत के तहत अपनी उधार दरों को संशोधित किया है, जिससे उपभोक्ता ऋण जैसे व्यक्तिगत, घर और ऑटो महंगा हो गया है। अभी पढ़ें PM Kisan Samman Sammelan 2022: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी ने आज इन योजनाओं पर भी लगाई मुहर देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बेंचमार्क एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को संशोधित कर 7.95 प्रतिशत कर दिया है, जो पिछली दर से 25 आधार अंक अधिक है। एसबीआई ने कहा कि नया एमसीएलआर 15 अक्टूबर 2022 से प्रभावी है। एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर वह दर है, जिस पर अधिकांश उपभोक्ता ऋण जुड़े होते हैं। इसके अलावा, एसबीआई ने भी दो और तीन साल के एमसीएलआर को बढ़ाकर क्रमशः 8.15 प्रतिशत और 8.25 प्रतिशत कर दिया है। रातोंरात, एक-, तीन- और छह महीने की दरों में 7.60-7.90 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि विभिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर 16 अक्टूबर, 2022 से 7.70-8.95 प्रतिशत की सीमा में निर्धारित किया गया है। उसकी संशोधित एक साल की एमसीएलआर दर 8.75 प्रतिशत है। अभी पढ़ें Gold Price Today 17 October: सातवें आसमान से गिरा सोना, दिल्ली-मुंबई से लखनऊ तक ये रहा रेट दक्षिण स्थित फेडरल बैंक ने कहा कि ऋण और अग्रिम पर उसके एक साल के एमसीएलआर को 16 अक्टूबर से संशोधित कर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है। बता दें कि पिछले महीने आरबीआई की रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद, कई बैंकों ने अपनी उधार दरों को ऊपर की ओर संशोधित किया है। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.