---विज्ञापन---

Axis Bank UPI interoperability: एक्सिस बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, शुरू की ये नई सर्विस

Axis Bank UPI interoperability: निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने अपने केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) एप्लिकेशन (Axis Mobile Digital Rupee) पर UPI इंटरऑपरेबिलिटी कार्यक्षमता शुरू करने की घोषणा की है। यह भारतीय रिजर्व बैंक की CBDC पहल का एक हिस्सा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस सुविधा के आने से ग्राहक व्यापारियों […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 26, 2023 13:05
Share :
axis bank

Axis Bank UPI interoperability: निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने अपने केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) एप्लिकेशन (Axis Mobile Digital Rupee) पर UPI इंटरऑपरेबिलिटी कार्यक्षमता शुरू करने की घोषणा की है। यह भारतीय रिजर्व बैंक की CBDC पहल का एक हिस्सा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस सुविधा के आने से ग्राहक व्यापारियों के यूपीआई क्यूआर कोड से भुगतान करने के लिए डिजिटल रुपये का उपयोग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, इस क्षमता से व्यापारियों को अपने क्यूआर कोड पर डिजिटल रुपया भुगतान स्वीकार करने में भी मदद मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा, ‘Axis Mobile Digital Rupee’ एप्लिकेशन पर UPI इंटरऑपरेबिलिटी पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू होगी फिर बाद में अन्य यूजर भी इसका लाभ उठा सकेंगे। आने वाले दिनों में डिजिटल रूपी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी। फिलहाल यह 26 शहरों में पायलट शुरुआत के तौर पर उपलब्ध रहेगा।

---विज्ञापन---

डिजिटल इंडिया बढ़ेगा आगे

एक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक राजीव आनंद ने कहा, ‘मेरा मानना है कि एक्सिस बैंक ऐसे समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है जो डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। डिजिटल रुपया और यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी की इस सुविधा की शुरूआत, देश भर में डिजिटल रुपए को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। डिजिटल रुपए की सुरक्षा और गति को यूपीआई की पहुंच और उपयोगकर्ता-मित्रता के साथ जोड़कर ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को मदद मिलनी चाहिए।’

Loan Rate: RBI ने लोन दरों को लेकर जारी किए नए नियम, कर्जदारों को मिलेगा ये फायदा!

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 26, 2023 01:05 PM
संबंधित खबरें