Audi Q3 Sportback: ऑडी इंडिया ने सोमवार को देश में टॉप एंड Q3 स्पोर्टबैक (Audi Q3 Sportback) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 51.43 लाख रुपए है। यह कार देश में कुछ महीने पहले लॉन्च हुई Q3 SUV का कूप वर्जन है।
इसे जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ने बनाया है। इसे स्पोर्टियर डिजाइन में तैयार किया गया है। ये कार महज 7.3 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
#AudiIndia has launched the #Q3Sportback in the country, with prices starting at Rs 51.43 lakh (ex-showroom). The model is available in a single, fully loaded variant called Technology + S line.
Learn more: https://t.co/YppmQtmUCS#CWLaunch #Audi #AudiQ3Sportback #AudiQ3 #Q3 #SUV pic.twitter.com/TJTDTvrPto— CarWale (@CarWale) February 13, 2023
---विज्ञापन---
18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ऐसा है डिजाइन
ऑडी Q3 मॉडल में नए 5 स्पोक, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, की-लेस एंट्री है। इसके 5 कलर ऑप्शन टर्बो ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरारा ब्लू मार्केट में उतारे गए हैं। यह कार स्पोर्टी परफार्मेंस देती है।
और पढ़िए – PM Kisan 13th Installment: हो गया तय, इस दिन किसानों के खाते में आएगा 13वीं किस्त पैसा !
इस कार में Q3 वाले 2.0L टर्बो इंजन को बरकरार रखा गया है। यह इंजन 190 हॉर्सपॉवर और 320 न्यूटनमीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 5 साल के रोड साइड असिस्टेंस के साथ ही 2+3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी कॉम्पिलमेंट्री दी गई है।
इसलिए सामने आई ऑडी Q3
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी Q3 स्पोर्टबैक एक ऐसी कार है, जो शानदार डिजाइन और स्पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। पिछले साल लॉन्च की गई ऑडी Q3 की जबरदस्त सफलता ने हमें नई ऑडी Q3 लॉन्च करने की प्रेरणा दी है।
यह भी पढ़ें: Aadhaar Pan Link: 10 हजार के जुर्माने से बचना है तो तुरंत कर लें आधार और पैन कार्ड से जुड़ा ये जरूरी काम
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें