---विज्ञापन---

Anmol Singh Jaggi कौन हैं? जिनकी कंपनी में मुकेश अंबानी और रतन टाटा दोनों की है साझेदारी

Who is Anmol Singh Jaggi: दुनिया के सबसे अमीर और प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी और रतन टाटा हैं। दोनों अपने कारोबार के लिए लोगों के बीच में जानें जाते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी साझेदारी से दोनों अरबपति अलग-अलग कंपनियों और स्टार्टअप में भी निवेश करते रहते हैं। ऐसे कई स्टार्टअप […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 6, 2023 12:56
Share :
Mukesh Ambani,Ratan Tata,Anmol Singh Jaggi,bluSmart,BluSmart EV,Ambani,Tata Motors,who is Anmol Singh Jaggi

Who is Anmol Singh Jaggi: दुनिया के सबसे अमीर और प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी और रतन टाटा हैं। दोनों अपने कारोबार के लिए लोगों के बीच में जानें जाते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी साझेदारी से दोनों अरबपति अलग-अलग कंपनियों और स्टार्टअप में भी निवेश करते रहते हैं। ऐसे कई स्टार्टअप हैं जिन्हें किसी न किसी बिजनेसमैन का सपोर्ट मिला है, जिनमें से कुछ ही स्टार्टअप में रतन टाटा और मुकेश अंबानी दोनों ने निवेश किया है। आइए जानते हैं कि किस स्टार्टअप में दोनों बिजनेस टाइकून ने निवेश किया है।

एक इंजीनियर है दोनों के लिए प्यारा

दोनों बिजनेस टाइकून ने सीरियल एंटरप्रेन्योर अनमोल सिंह जग्गी की स्टार्टअप कंपनी ब्लूस्मार्ट में निवेश किया है। इस कंपनी की स्थापना अनमोल सिंह ने की थी, जोकि एक राइड-हेलिंग कंपनी है। वर्तमान में बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर में ब्लूस्मार्ट का काम चल रहा है। इस कंपनी ने 5 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की माइलस्टोन को अचीव किया है।

---विज्ञापन---

कितना है ब्लूस्मार्ट का वैल्यूएशन?

इस कंपनी ने 400 करोड़ रुपये का एनुअल रेवेन्यू रन रेट तक पार किया है। इस कंपनी द्वारा दो शहरों में प्रमुख स्थानों पर 32 ईवी चार्जिंग हब में 3,900 से ज्यादा ईवी चार्जिंग पॉइंट को स्थापित किया है। ट्रैक्सन की मानें तो 5 मई, 2023 तक कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 2074 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी साल 2024 तक इसे बेड़े का आकार में करते हुए 10 हजार तक बढ़ाना चाहती है।

कौन हैं अनमोल सिंह जग्गी?

रतन टाटा और मुकेश अंबानी दोनों ने अनमोल सिंह जग्गी की कंपनी ब्लूस्मार्ट में निवेश कर रखा है। अनमोल सिंह जग्गी के पिता आर्मी ऑफिसर हैं। इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई अनमोल यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज से की है। ये कंपनी एक किफायती इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी में है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 06, 2023 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें