---विज्ञापन---

दिवालिया पिता का बेटा बना 2000 करोड़ का मालिक, Ambani खानदान से कनेक्शन

Anil Ambani Son Jai Anmol Ambani: खुद को दिवालिया घोषित करने वाले अनिल अंबानी के लिए उम्मीद की किरण जग गई है। उनके बेटे और मुकेश अंबानी के भतीजे जय अनमोल अंबानी कम उम्र में ही फैमिली बिजनेस में लग गए थे, जिसके बाद वह आज 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक कहे जा रहे हैं।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 19, 2024 20:15
Share :
Anil Ambani Son Jai Anmol Ambani Net Worth
Anil Ambani Son Jai Anmol Ambani Net Worth

Anil Ambani Son Jai Anmol Ambani: एक समय दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी होने वाले अनिल अंबानी ने फरवरी 2020 में खुद को यूके की एक अदालत के सामने दिवालिया घोषित कर दिया। कभी उनकी कुल संपत्ति 1.83 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ करती थी। फोर्ब्स के मुताबिक, इस समय उनके भाई मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अब उनके बेटे जय अनमोल अंबानी पूर्व अरबपति के लिए आशा की किरण बन रहे हैं।

अनमोल अंबानी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूलों से की, इसके बाद उन्होंने यूके के सेवन ओक्स स्कूल में एडमिशन ले लिया। हालांकि, उनका सफर आसान नहीं रहा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 250 करोड़ का मालिक बना 4 माह का बच्चा, देश का सबसे युवा करोड़पति कौन?

कम उम्र में फैमिली बिजनेस से जुड़े

अनमोल अंबानी बहुत ही कम उम्र में फैमिली बिजनेस से जुड़ गए थे। उनके पिता समूह की कई सहायक कंपनियों का नेतृत्व कर रहे थे लेकिन युवा अंबानी विशेष रूप से रिलायंस कैपिटल में सक्रिय थे। जब वह 18 साल के थे तो उन्होंने रिलायंस म्यूचुअल फंड में इंटर्नशिप की थी। 2016 में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में शामिल होने से पहले उन्होंने कई साल तक अलग-अलग पदों पर काम किया। उन्हें अक्सर फैमिली बिजनेस में अपनी मॉडर्न मैनेजमेंट स्किल्स और नए नजरिए के लिए क्रेडिट मिलता है। वह रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट के बोर्ड में भी शामिल हुए।

---विज्ञापन---

बेटे ने रिलायंस ग्रुप के शेयर में किया इजाफा

एक तरफ जहां अनिल अंबानी का वित्तीय संकट तेजी से बढ़ रहा था, एक लीडर के तौर पर अनमोल अंबानी की एंट्री ने रिलायंस ग्रुप के शेयर की रकम में 40 परसेंट का भारी इजाफा कर दिया। वह जापानी दिग्गज निप्पॉन को भी रिलायंस में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए मनाने में कामयाब रहे। इससे दो नए वेंचर – रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट शुरू करने में मदद मिली।

अभी कितनी संपत्ति के मालिक हैं अनमोल अंबानी?

जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनमोल अंबानी के पास इस टाइम 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। वह एक शानदार जीवन जीते हैं और उनके पास लेम्बोर्गिनी गैलार्डो और रोल्स-रॉयस फैंटम जैसी बेहद महंगी गाड़ियां हैं।

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Mar 19, 2024 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें